लखनऊ: रक्षाबंधन पर्व पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूपी रोडवेज प्रबंधन ने राजधानी सहित पूरे प्रदेश में 13 से लेकर 18 अगस्त के बीच अधिक से अधिक बस संचालन का रोडमैप तैयार कर लिया है. इस अवधि में शत-प्रतिशत बसों को ऑनरोड किया जाएगा.
रोडवेज प्रबंधन ने जारी किया निर्देश. रोडवेज प्रबंधन निर्देश के अनुसार-
रोडवेज की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक, मृत्यु या बीमारी जैसी अति विशिष्ट परिस्थितियों को छोड़कर बस संचालन से संबंधित अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, चालकों, परिचालकों एवं अन्य कर्मचारियों को रक्षा बंधन के समय कोई भी अवकाश, साप्ताहिक विश्राम या डीडीआर स्वीकृत नहीं किया जायेगा.
चालकों और परिचालकों का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा. इस अवधि में अनुबंधित बसों का शत-प्रतिशत संचालन होगा. यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार दिल्ली, लखनऊ व कानुपर के लिए अतिरिक्त सेवाएं संचालित की जाएंगी.
यहां तैनात होंगे केंद्र प्रभारी-
- मेरठ, अलीगढ़, सहारनपुर, आगरा और गाजियाबाद से कौशाम्बी, आनन्द बिहार, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और सराय काले खां बस स्टेशनों में एक-एक केन्द्र प्रभारी भेजे जाएंगे.
- लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और इटावा क्षेत्रों से भी एक-एक केन्द्र प्रभारी आनन्द बिहार बस स्टेशन दिल्ली में भेजने के निर्देश दिये गए हैं.
चालक-परिचालक को प्रोत्साहन-
- 13 से 18 अगस्त के बीच निगम के बस संचालन में अधिकतम वृद्धि और आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की गई है.
- रोडवेज प्रबंधन की तरफ से 13 से 18 अगस्त के बीच कार्यरत रहने वाले संविदाकर्मी सहित सभी कर्मचारियों को विशेष प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पुरस्कृत किया जायेगा.
13 से 18 अगस्त तककर्मचारियों कोप्रोत्साहन राशि-
- ग्रामीण रूट पर न्यूनतम 1800 किमी के संचालन पर देय प्रोत्साहन की धनराशि 1200 रुपये.
- उपनगरीय रूट पर न्यूनतम 1500 किलोमीटर के संचालन पर देय प्रोत्साहन 1200 रूपये.
- नोएडा/ग्रेटर नोएडा डिपो, नोएडा क्षेत्र में न्यूनतम 1500 किलोमीटर के संचालन पर देय प्रोत्साहन की धनराशि 1200 रुपये.
इसे भी पढ़ें:- सुषमा स्वराज ने की थी पासपोर्ट सुविधा आसान, अब बनते हैं हर साल करोड़ों पासपोर्ट
संविदा कर्मियों का भी फायदा
- संविदा चालकों और परिचालकों को इस अवधि में 1800 किमी से अधिक पर अतिरिक्त रूप से 55 पैसे प्रति किमी देय होगा.
- उपनगरीय डिपो, लखनऊ क्षेत्र एवं नोएडा/ग्रेटर नोएडा डिपो, नोएडा क्षेत्र के संविदा चालकों/परिचालकों को 1500 किमी से अधिक पर अतिरिक्त रूप से 55 पैसा प्रति किमी. देय होगा.
- इसके अलावा डिपो एवं क्षेत्रीय कार्यशाला के जो तकनीकी कर्मचारी इस अवधि में प्रत्येक दिन उपस्थित होते हैं, उन्हें एकमुश्त 500 रुपये का प्रोत्साहन देय होगा.