लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) के संविदा चालकों के लिए मंगलवार का दिन मंगलमय साबित हुआ है. देर शाम उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय की तरफ से रोडवेज के 35000 संविदा चालक परिचालकों के वेतन वृद्धि का आदेश जारी कर दिया गया है. पिछले काफी समय से संविदा कर्मी वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे. आखिरकार उत्तर प्रदेश राज सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर (Managing Director Masoom Ali Sarwar) ने यूपी रोडवेज के संविदाकर्मियों का वेतन बढ़ाये (UP roadways contract workers Salary increased) जाने की पुष्टी की.
उत्तर प्रदेश रोडवेज के 35000 संविदा चालक परिचालक अब रोडवेज की आय बढ़ाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने में जुटेंगे. वजह है कि अब रोडवेज की तरफ से उनके वेतन में वृद्धि कर दी गई है. निगम प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश में अभी तक संविदाकर्मियों को एक रुपए 75 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से जो वेतन मिलता था अब 14 पैसे बढ़कर एक रुपए 89 पैसे प्रति किलोमीटर मिलेगा. एक दिसंबर 2023 से ये आदेश लागू हो जाएगा. इसके अलावा परिवहन निगम प्रशासन की तरफ से उत्कृष्ट एवं उत्तम प्रोत्साहन योजना की दरें भी संशोधित कर दी गई हैं.
इनकी दरों में कोई परिवर्तन नहीं:नोएडा क्षेत्र की नगरीय सेवाओं की जो वर्तमान पारिश्रमिक दरें दो रुपए 18 पैसे प्रति किलोमीटर हैं, उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इसी तरह नोएडा क्षेत्र की ग्रामीण सेवाओं और एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत कौशांबी, साहिबाबाद और लोनी डिपो, एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित सभी डिपो की ग्रामीण सेवाओं में कार्यरत संविदा चालकों, गोरखपुर क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप सोनौली, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज डिपो के संविदा चालकों और उप नगरीय सेवाओं के संविदाकर्मियों के पारिश्रमिक की दरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. उन्हें पहले की ही तरह 2.18 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान होगा.