लखनऊ: लगातार मिल रही शिकायतों के बाद परिवहन निगम ने ट्राईमैक्स कंपनी से टिकट बुकिंग का काम छीन लिया है. रोडवेज ने प्रदेश भर के अफसरों को पत्र भेजकर कंपनी से अपना सामान हटाने के निर्देश दिए हैं. वहीं रोडवेज ने बुकिंग से लेकर टिकट मशीन की व्यवस्था संभालने वाली कंपनी से रविवार रात पूरा काम अपने कब्जे में ले लिया है. बता दें कि ट्राईमैक्स को काफी समय से रोडवेज में टिकट बुकिंग और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का जिम्मा दिया गया था.
रोडवेज ने ट्राईमैक्स से छीना टिकट बुकिंग का काम - यूपी रोडवेज
परिवहन निगम में टिकट बुकिंग का काम करने वाली कंपनी ट्राईमैक्स से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद काम छीन लिया गया है. इसके बाद टिकट बुकिंग का पूरा काम रोडवेज ने अपने कब्जे में ले लिया है.
कर्मचारी संभालेंगे टिकट बुकिंग का जिम्मा
परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक पीआर बेलवरियार ने बताया कि विभाग ने ऑनलाइन टिकट व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही ट्राईमैक्स कंपनी से काम वापस ले लिया है. ऐसे में रविवार रात 12 बजे से क्षेत्रीय अधिकारी और कर्मचारी टिकट बुकिंग और काउंटर बुकिंग का जिम्मा संभालेंगे.
बता दें कि पहले कंपनी ने 20 दिसंबर रविवार रात 12 बजे से अपना काम बंद करने का एलान किया था. बाद में कंपनी ने रोडवेज को 3 दिन की मोहलत देकर भुगतान करने का दबाव बनाया. इसको लेकर मुख्य प्रधान प्रबंधक ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र भेजकर रात के 9 बजे तक प्राइवेट कंपनी से सभी जिम्मेदारियों को संभालने का आदेश देते हुए रात 12 बजे से अपने कर्मियों को तैनाती का आदेश दिया है.