लखनऊ: यूपी रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर पेट्रोल में घुस गई. इस दौरान पूरा का पूरा पेट्रोल पंप उजड़ गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो बिजनौर के एक पेट्रोल पंप का है. हालांकि यह जानकारी नहीं है कि बस कहां से कहां के लिए जा रही थी. लेकिन बस में लगे नेमप्लेट के मुताबिक माना जा रहा है कि बस मेरठ डिपो की है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. सीसीटीवी में दिए गए समय और तारीख के मुताबिक घटना बीते 20 जुलाई की 4 बजकर 46 मिनट की है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि डीजल भरवाने के बाद एक पिकअप गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को बैक कर रहा है. इसी दौरान तेज रफ्तार यूपी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप में घुस जाती है.