लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें चलते-चलते आग का गोला बन रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही लखनऊ के बाबू बनारसी दास कॉलेज के पास कैसरबाग डिपो की एक एसी जनरथ बस बहराइच जाते समय जलकर खाक हो गई. इसी क्रम में रविवार को आजाद नगर डिपो की एक बस कानपुर से लखनऊ आते समय बंथरा के पास आग की भेंट चढ़ गई.
बस के इंजन में धधकी आग ने यात्रियों की धड़कनें बढ़ा दीं. आग लगते ही बस के अंदर हड़कंप मच गया. शीशे तोड़ तोड़कर किसी तरह यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि बस में आग लगने के बाद भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि जलती बसें रोडवेज की कार्यशाला में होने वाले कार्य पर सवाल जरूर खड़े कर रही हैं. साथ ही परिवहन निगम के यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की गारंटी देने का दावा भी पूरी तरह खोखला ही साबित हो रहा है.
आजादनगर डिपो की बस झकरकटी बस अड्डे से 45 सवारी लेकर बस रवाना हुई थी. बस अभी एक बजे के करीब बंथरा पहुंची थी. इसी बीच चलती बस के इंजन से धुंआ उठने लगा. पलक झपकते ही इंजन में आग लग गई और पूरी बस में आग की लपटें फैल गई. इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. यात्रियों की चींख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लाठी डंडे से बस के पीछे और खिड़कियों का शीशा तोड़कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला . इसमें कई यात्रियों का सामान बस में छूट गया और कई यात्री घायल हो गए. घटना रविवार दोपहर के समय की है.