लखनऊ. होली पर यात्रियों को घर पहुंचने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसे ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने होली स्पेशल बसों की व्यवस्था की है. यह होली स्पेशल बसें 13 मार्च से लेकर 22 मार्च तक संचालित की जाएंगी. इस दौरान चालकों-परिचालकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है. बस संचालन से जुड़े सभी कर्मियों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से विशेष प्रोत्साहन योजना लागू किया गया है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि इस अवधि में अनुबंधित बसों का शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित किया जाएगा. अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायएगा. वाहन स्वामी अपनी बसों में आवश्यक मरम्मत कराकर प्रत्येक दिशा में संचालन के लिए उपलब्ध होंगे.
समस्त बस क्रू को निर्देशित किया जाए कि वे मार्ग पर पड़ने वाले सभी स्टापेजों से यात्री उठाएंगे. इस दौरान बस अड्डों पर यात्रियों की विशेष भीड़ होगी, इसलिए त्योहार की अवधि में वरिष्ठ पर्यवेक्षक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बस स्टेशन/डिपो में उपस्थित रहेंगे. 10 दिन की अवधि के लिए प्रोत्साहन योजना प्रभावी रहेगी.
ऐसे चालक/परिचालक जिसमें संविदा के चालक/परिचालक भी शामिल होंगे जो न्यूनतम नौ दिवसों में उपस्थित होकर दैनिक रूप से निर्धारित औसत किलोमीटर का संचालन करते हैं तो 350 रुपये प्रतिदिन की दर से एकमुश्त 3150 रुपये विशेष प्रोत्साहन का भुगतान किया जाएगा. अगर कोई चालक या परिचालक पूरे 10 दिन उपस्थित होकर उक्त मानक से अधिक किलोमीटर अर्जित करता है तो उसे 400 रुपये प्रतिदिन की दर से एकमुश्त 4000 रुपये दिए जाएंगे.