उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली पर नहीं मिलेगी ड्राइवर-कंडक्टरों को छुट्टी, परिवहन निगम ने लागू की प्रोत्साहन योजना - lucknow latest news

लखनऊ में होली पर्व के दौरान यात्रियों को घर पहुंचने के लिए होली स्पेशल बसों का संचालन किया गया है. इस दौरान बस चालकों-परिचालकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गईं हैं लेकिन उन्हें प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा.

etv bharat
ड्राइवर-कंडक्टरों

By

Published : Mar 12, 2022, 7:48 PM IST

लखनऊ. होली पर यात्रियों को घर पहुंचने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसे ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने होली स्पेशल बसों की व्यवस्था की है. यह होली स्पेशल बसें 13 मार्च से लेकर 22 मार्च तक संचालित की जाएंगी. इस दौरान चालकों-परिचालकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है. बस संचालन से जुड़े सभी कर्मियों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से विशेष प्रोत्साहन योजना लागू किया गया है.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि इस अवधि में अनुबंधित बसों का शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित किया जाएगा. अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायएगा. वाहन स्वामी अपनी बसों में आवश्यक मरम्मत कराकर प्रत्येक दिशा में संचालन के लिए उपलब्ध होंगे.

समस्त बस क्रू को निर्देशित किया जाए कि वे मार्ग पर पड़ने वाले सभी स्टापेजों से यात्री उठाएंगे. इस दौरान बस अड्डों पर यात्रियों की विशेष भीड़ होगी, इसलिए त्योहार की अवधि में वरिष्ठ पर्यवेक्षक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बस स्टेशन/डिपो में उपस्थित रहेंगे. 10 दिन की अवधि के लिए प्रोत्साहन योजना प्रभावी रहेगी.

ऐसे चालक/परिचालक जिसमें संविदा के चालक/परिचालक भी शामिल होंगे जो न्यूनतम नौ दिवसों में उपस्थित होकर दैनिक रूप से निर्धारित औसत किलोमीटर का संचालन करते हैं तो 350 रुपये प्रतिदिन की दर से एकमुश्त 3150 रुपये विशेष प्रोत्साहन का भुगतान किया जाएगा. अगर कोई चालक या परिचालक पूरे 10 दिन उपस्थित होकर उक्त मानक से अधिक किलोमीटर अर्जित करता है तो उसे 400 रुपये प्रतिदिन की दर से एकमुश्त 4000 रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- रावणराज रोकने के लिए मोदी ने हमें राम की तरह लगाया गले: संजय निषाद

जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि संविदा चालकों/परिचालकों को प्रोत्साहन अवधि में निर्धारित मानक से अधिक किलोमीटर अर्जित करने पर अतिरिक्त किलोमीटर पर 55 पैसे प्रति किमी अतिरिक्त देय होगा. होली अवधि में 10 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले डिपो कार्यशाला और क्षेत्रीय कार्यशाला में कार्यरत कार्मिकों को एकमुश्त 1200 रुपये और इस अवधि के नौ दिन डयूटी करने वाले कार्मिकों को एकमुश्त 1000 रुपये प्रोत्साहन के रूप में देय होगा.

इस अवधि में 10 दिन ड्यूटी करने वाले आईटीआई संविदा कार्मिकों को एकमुश्त 600 रुपये और नौ दिन ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को एकमुश्त 500 रुपये प्रोत्साहन के रूप में देय होगा. वहीं, बस स्टेशनों पर तैनात कार्मिकों/उपाधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए पर्व अवधि में समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक को धनराशि की विशेष स्वीकृति प्रदान की गई है.

समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक को 20 हजार की स्वीकृति प्रदान की जाती है जिसका वितरण क्षेत्रीय समिति की संस्तुति के अनुसार क्षेत्र के कर्मचारियों/उपाधिकारियों में वितरित की जाएगी. चिह्नित बस स्टेशनों के लिए प्रोत्साहन के मद में तैनात कार्मिकों/पर्यवेक्षकों को धनराशि वितरण के उद्देश्य से 5,000 रुपये प्रति बस स्टेशन की दर से कुल 90,000 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details