लखनऊ:उत्तर प्रदेश आईएएस एसोसिएशन व राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का गुरुवार को कोरोना से निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थे. सीनियर आईएएस अफसर दीपक त्रिवेदी के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.
1985 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी थे दीपक त्रिवेदी
यूपी कैडर के 1985 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी दीपक त्रिवेदी यूपी राजस्व परिषद के अध्यक्ष थे. पिछले साल उन्हें IAS एसोसिएशन का अध्यक्ष भी बनाया गया था. वह उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की रेस में भी पिछली बार थे. इसी महीने वह सेवानिवृत्त भी होने वाले थे, लेकिन एक हफ्ते पहले कोरोना ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. पिछले एक हफ्ते से संजय गांधी पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही गुरुवार को उनका निधन हो गया.
सीएम योगी ने जताया शोक
दीपक त्रिवेदी के निधन पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने त्रिवेदी के निधन को आईएएस अधिकारियों के लिए एक बड़ी और अपूरणीय क्षति बताया है.