लखनऊः उत्तर प्रदेश रेरा ने फ्लैट और प्लॉट खरीदारों को बड़ी राहत देते हुये उनकी शिकायतों पर कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसके चलते डिफाल्टर बिल्डर्स से 102 करोड़ से ज्यादा का अमाउंट रिकवर करने में सफलता मिली है. ये कार्रवाई उन आवंटियों की आई शिकायतों के बाद की गई, जिसमें साफ तौर दर्शाया गया था कि बिल्डर्स किस तरह से आवंटियों से धोखा-धड़ी कर रहे हैं. इसमें किसी को कब्जा नहीं दिया गया था तो किसी को वक्त पर मकान नहीं मिला था या फिर आधा अधूरा फ्लैट बनाकर दिया गया था.
कितने शिकायतकर्ताओं को मिली राहत
यूपी के रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण को मिली सैकड़ों शिकायत में कुल सूबे के 639 शिकायतकर्ताओं को राहत मिल सकी है, जो कि यूपी के अलग अलग क्षेत्रों से हैं. इनमें वो सभी शिकायकर्ता जिन्हें फ्लैट या प्लॉट खरीदने से पहले किये गये , जिसमें की आवास विकास परिषद समेत कई प्राधिकरण के नाम शामिल हैं.