लखनऊ : यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत यूपी को दिल्ली से करीब ₹2.75 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. शासन से मिली जानकारी के अनुसार, सबसे बड़ा निवेश इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में आया है, जहां यूके की कॉसिस ग्रुप ने ₹1.25 लाख करोड़ का निवेश करने के लिए एमओयू किया है. ब्रिटेन की यह कंपनी उत्तर प्रदेश में ईवी टेक पार्क और ईवी का निर्माण करेगी. इस अकेले एक प्रोजेक्ट से करीब 30 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने का अनुमान है.
इसी तरह, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में इकाई लगाने के लिए आरईसी लिमिटेड ने ₹65,350 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के लिए प्रस्ताव दिए हैं, वहीं यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में बायोटेक पार्क और 300 बेड के हॉस्पिटल निर्माण में करीब ₹500 करोड़ का निवेश करेगा, जबकि यशोदा मेडिसिटी द्वारा गाजियाबाद में ₹800 करोड़ के निवेश से 1200 बेड की क्षमता वाला नया हाईटेक अस्पताल के स्थापना पर भी औपचारिक सहमति बनी है. इसके अलावा, एनटीपीसी लिमिटेड, आनंदा डेयरी, जेबीएम ग्रुप आदि के साथ भी बड़े निवेश समझौतों की राह साफ हुई. निवेश समझौतों से प्रत्यक्ष रोजगार के करीब एक लाख नए मौके सृजित होंगे.
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा कि "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले 6 वर्षों में यूपी की तस्वीर बदल दी है. यूपी में चौतरफा विकास हो रहा है. औद्योगिक विकास विभाग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने योगी सरकार की निवेश फ्रेंडली नीतियों के बारे में बताते हुए उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया.