उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी के यूपी की लंबी छलांग, देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का मिला सम्मान - जीडीपी शेयर में यूपी

इन्वेस्टिंग और स्टॉक मार्केट पर नजर रखने वाले प्रमुख ऑनलाइन ब्लॉगिंग प्लेटफार्म soic.in ने अपने क्रिएटिव ग्राफिक में उत्तर प्रदेश का जीडीपी शेयर 9.2% दिखाया है. यूपी ने जीडीपी शेयर में दूसरा (UP ranks second in share in GDP) स्थान हासिल किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 10:04 PM IST

लखनऊ: इन्वेस्टिंग और स्टॉक मार्केट पर नजर रखने वाले प्रमुख ऑनलाइन ब्लॉगिंग प्लेटफार्म soic.in ने सेंसस और सीएलएसए (क्रेडिट लियोनिस सिक्योरिटीज एशिया) पर आधारित एक क्रिएटिव ग्राफिक में बताया है कि देश की जीडीपी में शेयर के मामले में उत्तरप्रदेश महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है. जहां तक सरकारी आंकड़ों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश जीडीपी शेयर के मामले में तीसरे पायदान पर था. यह योगी सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि है.

यूपी जीडीपी शेयर में दूसरे स्थान पर:राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किए गए इस क्रिएटिव में उत्तर प्रदेश को जीडीपी शेयर के मामले में दूसरे स्थान पर दिखाया गया है. इसके अनुसार जहां देश की कुल जीडीपी में महाराष्ट्र 15.7% जीडीपी शेयर के साथ पहले पायदान पर है, तो वहीं उत्तर प्रदेश 9.2% जीडीपी शेयर के साथ दूसरे स्थान पर है. उत्तर प्रदेश ने जीडीपी शेयर के मामले में तमिलनाडु (9.1%), गुजरात (8.2%) और पश्चिम बंगाल (7.5%) जैसे राज्यों पर बढ़त बनाई है. कर्नाटक (6.2%), राजस्थान (5.5%), आंध्र प्रदेश (4.9%) और मध्य प्रदेश (4.6%) जैसे राज्य उत्तर प्रदेश से काफी पीछे हैं.

इसे भी पढ़े-इन्वेस्टर्स समिट से यूपी में जानिए कितना निवेश जमीन पर उतरा, लाखों को मिलेगा रोजगार

40 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश प्रस्ताव: उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ चुका है. लॉ एंड ऑर्डर, कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर में हुए सुधार के कारण ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश को 40 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. जो जल्द ही धरातल पर उतरने जा रहे हैं. इससे प्रदेश में लाखों रोजगार के अवसर सृजित होंगे. वर्तमान में प्रदेश लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का निर्यात कर रहा है. बैंकों का ऋण-जमा अनुपात 42-43 प्रतिशत से बढ़कर 56 प्रतिशत हो चुका है, इसे 60 प्रतिशत तक ले जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. आज यूपी रिवेन्यू सरप्लस राज्य है. प्रदेश की 56 प्रतिशत आबादी कामकाजी है. 96 लाख एमएसएमई इकाइयां स्थापित हुई हैं.

यह भी पढ़े-सीएम योगी बोले- निवेश निजी क्षेत्र से हो या सरकारी, रोजगार और अर्थव्यवस्था को मिलती है ताकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details