लखनऊ :केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से इंदौर (मप्र) के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय इंडिया स्मार्ट सिटी कान्क्लेव 2023 में उत्तर प्रदेश को विभिन्न श्रेणियों में 10 पुरस्कार मिले हैं. सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में उत्तर प्रदेश को तीसरा स्थान मिला है, जबकि सबसे स्मार्ट शहरों के मामले में आगरा को तीसरा स्थान दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यूपी को सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी में तीसरे स्थान पर आने पर पुरस्कृत किया, वहीं नॉर्थ जोन में वाराणसी को सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी में नंबर एक पाया गया. देश की सौ स्मार्ट सिटी के बीच विभिन्न श्रेणियों में इस स्पर्धा का आयोजन किया गया था. प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग अमृत अभिजात व स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया.
इस दौरान उत्तर प्रदेश को 10 अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार मिले हैं, नॉर्थ जोन में वाराणसी टॉप पर रहा. इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव इंदौर में आयोजित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कृत किया. उत्तर प्रदेश के चार बड़े शहरों को स्मार्ट सिटी रैंकिंग की अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार मिला है. इसके साथ ही देश की सौ स्मार्ट सिटी में टॉप 3 में यूपी के आगरा व अन्य बड़े शहरों ने भी धाक जमाई है. वहीं बेस्ट स्टेट की श्रेणी में उत्तर प्रदेश को तृतीय स्थान मिला है. सिटी अवार्ड कैटेगरी में नार्थ जोन के 10 लाख से अधिक की आबादी वाले स्मार्ट सिटी शहरों में वाराणसी को प्रथम स्थान मिला है. प्रोजेक्ट अवॉर्ड के बिल्ड इन्वायरमेंट श्रेणी में कानपुर को पालिका स्पोर्ट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व विकास कार्य के लिए तीसरा स्थान मिला है. इसके साथ ही इकोनॉमी श्रेणी में रोजगार ट्रेनिंग सेन्टर कार्य के लिए लखनऊ को तृतीय स्थान मिला है.