लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से राजभवन परिसर में राजभवन उत्तर प्रदेश और राजभवन मध्य प्रदेश के बीच 19 से 21 मार्च, 2021 तक चल रही तीन दिवसीय अन्तर्राज्यीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्रिकेट मैच और वालीबाल मैच खेला गया.
मध्यप्रदेश राजभवन और उत्तर प्रदेश राजभवन के बीच क्रिकेट मैच
प्रथम पाली में 8 बजे से क्रिकेट मैच राजभवन उत्तर प्रदेश और राजभवन मध्य प्रदेश के बीच खेल का शुभारम्भ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा शुरू कराया गया. दोनों टीमों के मध्य कुल 12-12 ओवर का मैच हुआ. राजभवन उत्तर प्रदेश के कैप्टन अशोक देसाई ने टॉस जीता और फिल्डिंग करने का निर्णय लिया. राजभवन मध्य प्रदेश की टीम ने बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 10 विकेट पर 53 रन बनाए और राजभवन उत्तर प्रदेश को जीत के लिए 54 रन का लक्ष्य दिया. मध्य प्रदेश की ओर से फराज खान ने 2 छक्के और एक चौका लगाकर अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 18 रन बनाए. इसके जवाब में राजभवन उत्तर प्रदेश की टीम ने 8वें ओवर की समाप्ति पर 54 रन बनाकर जीत हासिल की.