उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 30 जिलों में आज गांधी जयंती 2023 के दिन झमाझम बारिश की चेतावनी - यूपी में बारिश की चेतावनी

UP Rain Alert : लखनऊ समेत यूपी के पूर्वी क्षेत्रों में कई जगह हल्की और कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. आईए जानते हैं कहां हल्की और कहां तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 12:50 PM IST

लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को गांधी जयंती 2023 पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग 20 जिलो में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही 10 जिलो में भारी बारिश की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिन तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी.

यूपी में मानसून सीजन के दौरान हुई झमाझम बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं. फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश में अमूमन मानसूनी सीजन पहली जून से लेकर 30 सितम्बर तक माना जाता है. इसके हिसाब से उत्तर प्रदेश से मानसूनी सीजन समाप्त हो चला है. अब तक अगर बारिश के आकड़ों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में पहली जून से लेकर 30 सितम्बर तक बारिश 746.2 मिलीमीटर के सापेक्ष 620.9 मिलीमीटर रिकार्ड की गई है, जो सामान्य से 17 प्रतिशत कम है.

पश्चिम उत्तर प्रदेश में सामान्य से ज्यादा हुई बारिशःपूर्वी उत्तर प्रदेश में पहली जून से लेकर 30 सितम्बर तक बारिश 799.2 के सापेक्ष 569.5 मिलीमीटर रिकार्ड की गई है, जो सामान्य से 29 फीसदी कम है. जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश 672 मिलीमीटर के सापेक्ष 693.9 मिलीमीटर रिकार्ड की गई है, जो सामान्य से तीन प्रतिशत अधिक है.

यूपी में मानसून सीजन के दौरान हुई झमाझम बारिश. फाइल फोटो

कम बारिश वाले जिलेः पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहुत कम बारिश वाले जिले चन्दौली में 71 प्रतिशत, कौशाम्बी में 62 प्रतिशत, कुशीनगर में 62 प्रतिशत, मऊ में 64 प्रतिशत तथा मिर्जापुर में 62 प्रतिशत कम बारिश हुई है. अम्बेडकर नगर में 33, अमेठी 30, आजमगढ 51, बलिया 29, बस्ती में 40, देवरिया में 45, फतेहपुर 34, गाजीपुर 40, गोण्डा 26 कानपुर देहात में 36, महाराजगंज में 35, प्रतापगढ 40, प्रयागराज 44, रायबरेली 27, सन्तकबीर नगर 43, श्रावस्ती 30, सिद्धार्थनगर 29, हरदोई 20, सीतापुर 27, सोनभद्र 28, सुल्तानपुर 31, उन्नाव 44, वाराणसी 23 प्रतिशत सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अमरोहा 26, औरैया 24, बागपत 20, बुलंदशहर में 21, गौतमबुद्ध नगर 54, गाजियाबाद 58, हापुड़ 44, मथुरा 24, पीलीभीत में 59, शामली में 59 प्रतिशत कम बारिश हुई.

लखनऊ के हजरतगंज में झमाझम बारिश के कारण सड़कों पर रहा सन्नाटा. फाइल फोटो

इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावनाःबांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना. कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

लखनऊ में नमी के साथ रही उमसःराजधानी लखनऊ में रविवार को आसमान साफ रहा. मौसम में नमी होने तथा धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी रही. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.

यूपी में मानसून सीजन के दौरान हुई झमाझम बारिश. फाइल फोटो

लखनऊ में हो सकती है गरज-चमक के साथ बारिशःमौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादलो की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

फिर से यूपी में सक्रिय हुआ मानसूनःमौसम वैज्ञानिक मुहम्मद दानिश ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा बिजली गिरने की संभावना है. आने वाले तीन दिन चक्रिय परिसंचरण के प्रभाव से पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा और कई जिलो में हल्की बारिश होगी.

ये भी पढ़ेंः UP Weather : पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश के चेतावनी, दक्षिणी पश्चिमी मानसून का होगा यह असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details