लखनऊ: यूपी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के निर्देशों को भी ठेंगे पर रखते है. राजधानी को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए रोड सेफ्टी ऑडिट कर सर्वे न करने पर मंडलायुक्त रोशन जैकब ने पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता पर नाराजगी जाहिर की है. वहीं राजधानी के चिनहट में जिस सड़क पर सीएम योगी आदित्यनाथ को गड्ढे मिले थे उन्हे पीडब्ल्यूडी ने कुछ गढ्ढों को भरा और बाकी को एनएचएआई का क्षेत्राधिकार बताकर ऐसे ही छोड़ दिया. जिस पर लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार (Lucknow DM Suryapal Gangwar) अधिकारियों पर जम कर बरसे हैं.
मंडलायुक्त रोशन जैकब ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के मध्य क्षेत्र के अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखते हुए नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि , लखनऊ शहर के विभिन्न चौराहों का रोड सेफ्टी ऑडिट करते हुए चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व विकसित करने हेतु दस चौराहों का सर्वे कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत पूर्व में आयोजित यातायात समीक्षा बैठक में निर्देश दिये गये थे, जो कि अभी तक अप्राप्त इसलिए निर्देशित किया जाता है कि शहर के प्रमुख दस चौराहों को विकसित किये जाने के सम्बन्ध में सर्वे कराते हुए विस्तृत रिपोर्ट आगणन सहित एक सप्ताह में उपलब्ध कराया जाय. वहीं जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में जिलाधिकारी भी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर जम कर बरसे.