यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस 2020 फाइनल रिजल्ट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. पीसीएस के फाइनल रिजल्ट में एसडीएम और डीएम समेत 24 प्रकार के 476 पदों पर चयन किया गया है. अभ्यर्थी पीसीएस 2020 का रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
लखनऊ:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है.आयोग द्वारा जारी किए गए अंतिम परिणाम में 24 प्रकार के पदों के लिए 476 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है. अभ्यर्थी पीसीएस 2020 का रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. 487 पदों के लिए आयोग द्वारा 845 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.
एक से आठ अप्रैल तक हुआ इंटरव्यू
1 से 8 अप्रैल तक आयोग द्वारा लिए गए इंटरव्यू में 43 अभ्यर्थी नहीं पहुंचे थे. इसके साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी के 11 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले. योग्य अभ्यर्थी न मिलने की वजह से इन 11 पदों का परिणाम जारी नहीं किया जा सका है. आयोग द्वारा जारी किए गए पीसीएस 2020 के फाइनल रिजल्ट को देखने के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं. 1 से 8 अप्रैल तक आयोग में पीसीएस 2020 के लिए सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया. इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का भी पूरी तरह से पालन करते हुए इंटरव्यू लिया गया. आयोग में दो सत्रों में इंटरव्यू देने के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इस दौरान 4 अप्रैल को रविवार के दिन सिर्फ एक ही सत्र में इंटरव्यू हुआ था. सिर्फ 8 दिनों में आयोग ने पीसीएस 2020 का इंटरव्यू पूरा करने के साथ ही आज उसका अंतिम परिणाम भी जारी कर दिया है.
पीसीएस 2020 के टॉप टेन चयनित
1- संचिता, दिल्ली
2- शिवकाशी दीक्षित, लखनऊ
3- मोहित रावत पलवल, हरियाणा
4- शिशिर कुमार सिंह, बलिया
5- उदित पवार, मेरठ
6- ललित कुमार मिश्रा, प्रयागराज
7- प्रतीक्षा सिंह, गाज़ियाबाद
8- महिमा, ज्योतिबा फुले नगर
9- सुधांशु नायक, गोरखपुर
10- नेहा मिश्रा, बाराबंकी
पीसीएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे 3 लाख 14 हजार 699 अभ्यर्थी
पीसीएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 5 लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसके बाद 11 अक्टूबर को प्रदेश के 19 शहरों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें से 3 लाख 14 हजार 699 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे. उसके बाद तीन शहरों में 21 जनवरी से 25 जनवरी तक मुख्य आयोजित की गयी थी, जिसमें सफल घोषित अभ्यर्थियों को 1 से 8 अप्रैल तक इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.