उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: प्राथमिक स्कूलों की दशा सुधारने के लिए निजी कंपनियां देंगी साथ - लखनऊ ताजा खबर

यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग अपने स्कूलों की सूरत और संसाधन बेहतर करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है. विभाग की ओर से पहली बार बेसिक शिक्षा के बेहतरी की संभावनाएं तलाशने के लिए सीएसआर कॉन्क्लेव 4 मार्च को लखनऊ में आयोजित होगा, जिसमें देश की बड़ी कंपनियां भाग लेंगी.

etv bharat
प्राथमिक स्कूलों की दशा सुधारने के लिए निजी कंपनियां देंगी का साथ.

By

Published : Mar 3, 2020, 4:55 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों की दशा सुधारने के लिए निजी कंपनियों के साथ सहयोग का बड़ा कदम उठाने जा रही है. प्राथमिक शिक्षा विभाग का पहला सीएसआर कॉन्क्लेव 4 मार्च को लखनऊ में शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करेंगे.

प्राथमिक स्कूलों की दशा सुधारने के लिए निजी कंपनियां देंगी साथ.

आधुनिक मानदंडों के आधार पर प्राथमिक स्कूलों का होगा विकास
प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया कि 16 स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ प्रदेश सरकार एक गैर वित्तीय समझौता मसौदा तैयार करने जा रही है. सरकार का मकसद प्राथमिक स्कूलों के आधारभूत सुविधाओं का उन्नयन विश्व के आधुनिक मानदंडों के आधार पर किया जाए. उत्तर प्रदेश के कई अनिवासी भारतीय और देश की बड़ी कंपनियों ने सहयोग की पेशकश की है. सरकार की योजना विभिन्न साधन संपन्न लोगों को स्कूल गोद देने की भी है.

सीएसआर कॉन्क्लेव का होगा आयोजन
डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया कि इस सिलसिले में विभिन्न कंपनियों के साथ दो दिवसीय सीएसआर कॉन्क्लेव का आयोजन राजधानी लखनऊ में किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करेंगे, जबकि समापन अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने बनाया रिकॉर्ड, यूपी में बीजेपी के सबसे लंबे समय तक रहने वाले बने मुख्यमंत्री

शिक्षण संग्रह के प्रारूपों पर किया जा रहा काम
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई अभिनव प्रयोग किए हैं, जिसमें लर्निंग आउटकम, परीक्षा फाउंडेशनल, लर्निंग पर सर्वाधिक ध्यान देना आदि शामिल है. आधारशिला और ध्यानाकर्षण के साथ ही शिक्षण संग्रह के प्रारूपों पर काम किया जा रहा है. इसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details