लखनऊ : बेसिक स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं 4 नवंबर से शुरू होने जा रही है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा शेड्यूल भी जारी कर दिया है. लेकिन, परीक्षा कराने के लिए बेसिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बजट ही नहीं दिया है. ऐसे में शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर बिना बजट दिए परीक्षाएं होंगी कैसे? अब विभाग की ओर से यह स्पष्ट आदेश दे दिया गया है कि सभी विद्यालयों के प्रधान अध्यापक अपने पास से प्रश्न पत्र और कॉपियों की व्यवस्था कर परीक्षा आयोजित कराये. बेसिक शिक्षा परिषद की अर्धवार्षिक परीक्षा 4 नवंबर से शुरू हो रही है. जिसमें पहले मौखिक परीक्षाएं होंगी और उसके बाद 6 नवंबर से लिखित परीक्षाएं होनी है.
बाजार से खरीदेंगे कॉपी और फोटोकॉपी कराकर बाटेंगे प्रश्न पत्र :बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के बाद अब प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों के सामने परीक्षा के लिए कॉपियां और प्रश्न पत्र छपवाना एक चुनौती पूर्ण काम बन गया है. बेसिक से विभाग में अब शिक्षक प्रश्न पत्रों की फोटो कॉपी कराकर और बाजार से कॉपियां खरीद कर परीक्षा संचालित करने की तैयारी कर रहे हैं. विभाग के शिक्षकों का कहना है कि बेसिक स्कूलों हालात बदतर होते जा रहे हैं. पिछली बार हुई वार्षिक परीक्षा का पैसा शिक्षकों को अभी तक मिला नहीं है. ऊपर से अब अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में पेपर से लेकर उत्तरपुस्तिकाओं की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक और खंड शिक्षा अधिकारियों पर थोप दी गई है. विभाग ने इसके लिए कोई बजट तक जारी नहीं किया है. प्रधानाध्यापकों की मानें तो पहले विभाग पेपर जारी करता था. अबकी बार उत्तर पुस्तिकाओं के साथ पेपर की व्यवस्था के लिए भी प्रधानाध्यापकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.