लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार सस्ती बिजली देने के लिए संकल्पबद्ध है, लेकिन पूर्व सरकारों की आर्थिक अनियमितताओं के कारण पावर कॉर्पोरेशन घाटे में है. ऊर्जा मंत्री ने मंगलवार को यूपीपीसीएल के चेयरमैन को निर्देश दिए कि घाटे को कम करने के लिए लाइन लॉस कम करें और बिलिंग कलेक्शन एफिशिएंसी बढ़ाएं.
ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि सूर्यास्त से सूर्योदय तक गांव में अंधेरा न रहें. गांवों को इस अवधि में हरहाल में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सही बिल-समय पर बिल मिले, इसके लिए पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन को सतत निगरानी करनी होगी. उन्होंने कहा कि ईमानदार उपभोक्ता परेशान न हों, उसे सही बिल देकर, समय पर बिल भरने के लिए प्रेरित करें. बिजली घरों के साथ सभी उपभोक्ता सेवाओं को ऑनलाइन कर कार्य संस्कृति को बदलें. ऑनलाइन सेवाओं को प्रोत्साहित करें, जिससे उपभोक्ताओं को घर पर ही विद्युत विभाग की सभी सेवाएं मिल सकें.