लखनऊ : राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. अनेकों ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बिजली की उपलब्धता होते हुए भी आम उपभोक्ताओं को ब्रेकडाउन व ओवरलोडिंग के चलते तय शेड्यूल के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही. बड़े पैमाने पर बिजली कटौती की शिकायतें आ रही हैं. बिजली की भारी मांग के चलते पाॅवर काॅरपोरेशन का सिस्टम जवाब दे रहा है.
यूपी में लचर है बिजली की आपूर्ति और मांग का हिसाब, इसलिए पीक ऑवर में सिस्टम दे रहा जवाब - यूपी में बिजली संकट
बिजली की बढ़ी मांग के चलते पाॅवर काॅरपोरेशन का सिस्टम जवाब दे रहा है. ऐसे में विभाग जबरदस्त बिजली कटौती कर रहा है. इसके कारण यूपी के उपभोक्ताओं को भुगतान के बाद भी सुनिश्चित बिजली नहीं मिल पा रही है.
![यूपी में लचर है बिजली की आपूर्ति और मांग का हिसाब, इसलिए पीक ऑवर में सिस्टम दे रहा जवाब Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18751410-thumbnail-16x9-asbijli.jpg)
गर्मी में पीक ऑवर्स में डायवर्सिटी फैक्टर जब 1 अनुपात 1 होता है उस दौरान उपभोक्ता अपना अधिकतम भार का प्रयोग करता है. सिस्टम पर 17 से 20 प्रतिशत बिजली चोरी का भार भी एकाएक आ जाता है. ऐसे में उपभोक्ताओं को जहां बडे़ पैमाने पर लो वोल्टेज का खामियाजा भुगतना पड़ता है. वहीं पाॅवर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन व बिजली कंपनियों का सिस्टम कांपने लगता है. ऐसे में प्रदेश की बिजली कंपनियों को युद्ध स्तर पर अपने सिस्टम को अपग्रेड करने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: लाखों लखपति दीदी से पीएम मोदी को धन्यवाद की चिट्ठी लिखाएगी भाजपा