लखनऊ :प्रदेश के पॉलिटेक्निक में 27 दिसंबर से शुरू होने जारी सेमेस्टर परीक्षा को लेकर कॉलेज ने आपत्ति दर्ज है. पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य ने इस संबंध में सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर परीक्षा की डेट एक महीना आगे बढ़ाने की मांग की है. पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य ने पोस्ट पूरा न होने का हवाला देकर परीक्षा के समय अवधि बढ़ाने कहा है. प्रधानाचार्य की तरफ से सचिव को लिखे गए पत्र में कहा है कि परीक्षा करने से पहले 90 दिन की पढ़ाई होना आवश्यक है. इस साल पॉलिटेक्निक में यह संभव नहीं हो पाया है, जिस कारण से 27 दिसंबर को परीक्षा कराने पर छात्रों को काफी दिक्कतें हो सकती हैं. उत्तर प्रदेश में करीब सारे 1400 से अधिक पॉलिटेक्निक कॉलेजेस का संचालन होता है. जिसमें 1230 सेल्फ फाइनेंस पॉलिटेक्निक है. 150 सरकारी पॉलिटेक्निक का संचालन होता है इन सभी में करीब एक लाख 87 हजार छात्र परीक्षा देते हैं.
केवल 35 दिन ही चलीं कक्षाएं : प्राविधिक शिक्षा सचिव को भेजे गए पत्र में पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य ने कहा है कि सत्र 2023-24 में पॉलिटेक्निक में प्रवेश प्रक्रिया 30 अक्टूबर को समाप्त हुई. ऐसे में प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक में करीब 35 दिन की ही पढ़ाई हो पाई है, क्योंकि दीपावली और दूसरे त्योहारों के कारण छुट्टियां भी थीं. ऐसे में पॉलिटेक्निक की तरफ से 27 दिसंबर से सेमेस्टर परीक्षा शुरू करने को लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है. पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य का कहना है कि अभी तक सभी पॉलिटेक्निक में लगभग आधा कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में समय से पहले परीक्षा कराना छात्रों के साथ न्याय संगत नहीं होगा. उन्होंने सचिव से मांग की है कि 27 दिसंबर से प्रस्तावित परीक्षा को जनवरी के अंतिम सप्ताह या फिर फरवरी के पहले सप्ताह तक टाल दी जाए.