उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा की डेट बढ़ाने के लिए प्रधानाचार्य ने लिखा, छात्रों ने कहा-खिलवाड़ कर रहा प्राविधिक शिक्षा परिषद - UP Technical News

पॉलिटेक्निक के सेमेस्टर एग्जाम (Polytechnic Semester Exam) 27 दिसंबर से प्रस्तावित हैं. वहीं कॉलेज प्रशासन ने जनवरी के अंतिम सप्ताह या फिर फरवरी में परीक्षा कराने की मांग की है. इस बाबत प्रधानाचार्य ने सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 4:02 PM IST

लखनऊ :प्रदेश के पॉलिटेक्निक में 27 दिसंबर से शुरू होने जारी सेमेस्टर परीक्षा को लेकर कॉलेज ने आपत्ति दर्ज है. पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य ने इस संबंध में सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर परीक्षा की डेट एक महीना आगे बढ़ाने की मांग की है. पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य ने पोस्ट पूरा न होने का हवाला देकर परीक्षा के समय अवधि बढ़ाने कहा है. प्रधानाचार्य की तरफ से सचिव को लिखे गए पत्र में कहा है कि परीक्षा करने से पहले 90 दिन की पढ़ाई होना आवश्यक है. इस साल पॉलिटेक्निक में यह संभव नहीं हो पाया है, जिस कारण से 27 दिसंबर को परीक्षा कराने पर छात्रों को काफी दिक्कतें हो सकती हैं. उत्तर प्रदेश में करीब सारे 1400 से अधिक पॉलिटेक्निक कॉलेजेस का संचालन होता है. जिसमें 1230 सेल्फ फाइनेंस पॉलिटेक्निक है. 150 सरकारी पॉलिटेक्निक का संचालन होता है इन सभी में करीब एक लाख 87 हजार छात्र परीक्षा देते हैं.

प्रधानाचार्य द्वारा सचिव को लिखा गया पत्र.



केवल 35 दिन ही चलीं कक्षाएं : प्राविधिक शिक्षा सचिव को भेजे गए पत्र में पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य ने कहा है कि सत्र 2023-24 में पॉलिटेक्निक में प्रवेश प्रक्रिया 30 अक्टूबर को समाप्त हुई. ऐसे में प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक में करीब 35 दिन की ही पढ़ाई हो पाई है, क्योंकि दीपावली और दूसरे त्योहारों के कारण छुट्टियां भी थीं. ऐसे में पॉलिटेक्निक की तरफ से 27 दिसंबर से सेमेस्टर परीक्षा शुरू करने को लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है. पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य का कहना है कि अभी तक सभी पॉलिटेक्निक में लगभग आधा कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में समय से पहले परीक्षा कराना छात्रों के साथ न्याय संगत नहीं होगा. उन्होंने सचिव से मांग की है कि 27 दिसंबर से प्रस्तावित परीक्षा को जनवरी के अंतिम सप्ताह या फिर फरवरी के पहले सप्ताह तक टाल दी जाए.


कॉलेजों से मांगा छात्रों का ब्यौरा : प्राविधिक शिक्षा परिषद ने सेमेस्टर परीक्षा कराने के लिए सभी कॉलेज से नए प्रवेशी छात्रों और बैक पेपर वाले छात्रों का डाटा मांगा है. कॉलेज का कहना है कि पिछले सेमेस्टर परीक्षा में जो छात्र शामिल हुए थे. उनमें से एक लाख से अधिक छात्रों का पूनम मूल्यांकन का परिणाम ढाई महीने से अधिक समय से रुका हुआ है. 30 अक्टूबर तक चली काउंसिलिंग प्रक्रिया के बाद करीब 35 दिन ही कक्षाएं चल पाई हैं. ऐसे में पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल, शिक्षकों और छात्रों को चिंता सताने लगी है कि अभी आधा कोर्स भी खत्म नहीं हुआ है तो परीक्षा कैसें देंगे. पॉलिटेक्निक छात्रों ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. उनका कहना है कि परिषद जानबूझकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.


यह भी पढ़ें : यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में डायरेक्ट एडमिशन पर रोक: एक लाख सीट्स रह गयीं खाली, कॉलेज प्रबंधकों का प्रदर्शन, सचिव का घेराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details