उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Polls 2022: इलेक्शन के दिन कोई भी हो समस्या...तो इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क - लखनऊ विधानसभा सीट

लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी 2022 यानी बुधवार को मतदान होना है. जिला प्रशासन की तरफ से स्थापित कंट्रोल रूम से सीधा संपर्क कर सकते हैं मतदाता. अलग-अलग करके दिया गया है वोटर्स रजिस्ट्रेशन सेंटर और जिला मुख्यालय का नंबर.

ETV Bharat
UP Polls 2022

By

Published : Feb 22, 2022, 12:57 PM IST

लखनऊ: लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी 2022 यानी बुधवार को मतदान होना है. मतदान के दिन यदि आपको कोई समस्या होती है तो आप जिला प्रशासन की तरफ से स्थापित कंट्रोल रूम से सीधा संपर्क कर सकते हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से विधानसभावार नंबर जारी किए गए हैं.

यह कंट्रोल रूम जिला प्रशासन के डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में स्थापित किया गया है. विधानसभावार दिए गए नंबर पर फोन करके मतदाता मदद प्राप्त कर सकता है. इसमें मतदाता पंजीकरण केंद्र और जिला कलेक्ट्रेट के कंट्रोल रूम नंबर अलग-अलग दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- 23 फरवरी को बंद रहेगी SGPGI समेत जिला अस्पतालों की OPD


जिलाधिकारी ने बताया कि इन नंबरों पर कॉल करके मतदाता मदद प्राप्त कर सकते हैं. लोगों की सुविधा को देखते हुए वोटर्स रजिस्ट्रेशन सेंटर का नंबर और जिला मुख्यालय का नंबर अलग-अलग करके दिया गया है.

यह हैं कंट्रोल रूम के नंबर
विधानसभा : मलिहाबाद

मतदाता पंजीकरण केन्द्र फोन नम्बर : 0522-2211038

जिला मुख्यालय फोन नंबर : 0522-2623024

विधानसभा : बक्शी का तालाब

मतदाता पंजीकरण केन्द्र फोन नम्बर : 0522--2727919

जिला मुख्यालय फोन नंबर : 0522-2625653

विधानसभा : सरोजनी नगर

मतदाता पंजीकरण केन्द्र फोन नम्बर : 0522-4307142

जिला मुख्यालय फोन नंबर : 0522-2611117

विधानसभा : लखनऊ पश्चिम

मतदाता पंजीकरण केन्द्र फोन नम्बर : 0522-2651100

जिला मुख्यालय फोन नंबर : 0522-2611118

विधानसभा : लखनऊ उत्तर

मतदाता पंजीकरण केन्द्र फोन नम्बर : 0522-2339875

जिला मुख्यालय फोन नंबर : 0522-2611119

विधानसभा : लखनऊ पूर्व

मतदाता पंजीकरण केन्द्र फोन नम्बर : 0522-2355617

जिला मुख्यालय फोन नंबर : 0522-2622627

विधानसभा : लखनऊ मध्य

मतदाता पंजीकरण केन्द्र फोन नम्बर : 0522-2629876

जिला मुख्यालय फोन नंबर : 0522-2618403

विधानसभा : लखनऊ कैंट

मतदाता पंजीकरण केन्द्र फोन नम्बर : 0522-2451036

जिला मुख्यालय फोन नंबर : 0522-2629219

विधानसभा : मोहनलालगंज

मतदाता पंजीकरण केन्द्र फोन नम्बर : 0522-2822955

जिला मुख्यालय फोन नंबर : 0522-2610170

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details