जानकारी देते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी. लखनऊ : भाजपा ने सोमवार को अपने संगठन के अंतर्गत जिलों और क्षेत्रों के प्रभारियों में बदलाव करते हुए नए प्रभारियों को जिम्मेदारी दी है. साथ ही संगठन के मोर्चे के भी प्रभारियों को बदलकर दूसरे पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को नए प्रभारियों की नाम की घोषणा कर दी है.
जिला प्रभारियों के नामों की जानकारी देते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि सुभाष यदुवंश को पश्चिम क्षेत्र की कमान, अवध क्षेत्र के प्रभारी प्रदेश महामंत्री संजय राय को बनाया गया है. इसी तरह ब्रज क्षेत्र की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह को दी गई है. काशी क्षेत्र का प्रभारी प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य को दी गई है. इसी प्रकार कानपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला को गोरख क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है.
अवध क्षेत्र के जिला प्रभारी. कानपुर क्षेत्र के जिला प्रभारी. गोरखपुर क्षेत्र के जिला प्रभारी. बृज क्षेत्र के जिला प्रभारी. पश्चिमी क्षेत्र के जिला प्रभारी.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि बूथ की संरचना को मज़बूत करने के लिए सोमवार को बैठक हुई है. जिसमें कई विषयों पर चर्चा की गई. अभी तक लोकसभा प्रवास में 14 सीट थीं, अब सभी लोकसभा संचालन समिति बना कर अभियान चलाएंगे. संगठन के कामकाज को तेज करने के लिए नई नियुक्तियां की गई हैं. संगठन में प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है. इस कड़ी में भाजपा ने अपने संगठन के 98 जिलों के प्रभारी बदले हैं. साथ ही भाजपा वोटर चेतना अभियान की समीक्षा बैठक करने के बाद नेताओं को अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- ट्रस्ट तय करेगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में किसे बुलाना है, किसे नहीं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस ने स्थापित किए नए-नए कीर्तिमान, जल, थल, नभ में भी किया गया भ्रष्टाचार'