उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव से मिलीं अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, जानिए चुनावी तैयारियों पर क्या हुई चर्चा ? - इंडिया गठबंधन

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी समीकरण बनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और विधायक पल्लवी पटेल ने मुलाकात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 7:58 AM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर अखिलेश यादव ने अपनी रणनीति बनानी तेज कर दी है. एक नवंबर को उन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ ही प्रदेश की 80 लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों की भी महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इसी क्रम में शुक्रवार को अखिलेश यादव से अपना दल कमेरवादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और सपा के टिकट पर विधायक बनीं पल्लवी पटेल ने मुलाकात की. करीब एक घंटे की मुलाकात में उत्तर प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों, इंडिया गठबंधन, केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अभियान चलाने जैसी कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई.

अखिलेश यादव के साथ कृष्णा पटेल व पल्लवी पटेल.

लोकसभा चुनाव में सपा का देगा अपना दल :अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने अखिलेश यादव से लोकसभा चुनाव की तैयारी को आगे बढ़ाने में अपना दल के कार्यकर्ताओं की पूरी मुस्तैदी के साथ सक्रियता की बात कही है. उन्होंने समाजवादी पार्टी से एक लोकसभा सीट पर बेटी पल्लवी पटेल या अपना दल के अन्य किसी नेता को चुनाव लड़ाने की बात रखी है. सूत्रों का कहना है कि अपना दल इंडिया गठबंधन के अंतर्गत एक सीट पर दावा ठोक रहा है. इसी पर अखिलेश यादव से भी चर्चा की गई है. इसके अलावा अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने उत्तर प्रदेश की तमाम महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों पर जाति समीकरण के आधार पर उम्मीदवार उतारने की बात भी अखिलेश यादव से की है. मुलाकात के बाद विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एवं वर्तमान राजनीति परिस्थितियों पर चर्चा हुई.

जनता का हर वर्ग उत्पीड़न का शिकार :पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. सभी योजनाओं में बिचौलिए उगाही करते हैं. इस सबकी जानकारी होते हुए भी सरकार की आंखें बंद हैं. ताजा मामला कन्नौज का है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के कारण युवती ने सुसाइड कर लिया. प्रधानमंत्री आवास के नाम पर कन्नौज की तिर्वा निवासी सोनम को ठगा गया. इस कारण वह बहुत दुःखी थी. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि अब मामला बजट की लूट से आगे बढ़कर आम जनता को लूटा और ठगा जा रहा है. भाजपा राज में योजनाओं का हल्ला ज्यादा है, लेकिन लोगों तक लाभ नहीं पहुंच रहा है. जनता का हर वर्ग उत्पीड़न का शिकार है.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में पल्लवी पटेल बोलीं, बीजेपी की सरकारें भ्रष्टाचार में लिप्त

गोंडा में अपना दल विधायक पल्लवी पटेल का दावा, मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव में सपा की होगी जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details