लखनऊ : हाईकोर्ट की सख्ती के बाद लगता है कि यूपी पुलिस की नींद टूट गई है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पत्र जारी कर यूपी के थानों के मालखानों में रखे ऑक्सीजन सिलेंडरों को जरूरतमंदों के बीच बांटने के निर्देश दिए हैं. यूपी पुलिस की इस पहल से ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटक रहे लोगों को आशा की एक किरण दिखी है.
100 को पुलिस ने गिरफ्तार किया
कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले 100 आरोपियों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लगभग 300 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए गए हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर को पुलिस ने थानों के मालखाने में जमा कराया है.