सिपाही सआदत अली का वायरल वीडियो लखनऊ: राजधानी के कैंट इलाके में स्कूल से लौट रही छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले यूपी पुलिस के सिपाही सआदत अली को बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है. माना जा रहा है, जल्द ही इस पर फैसला भी लिया जा सकता है. गुरुवार को आरोपी सिपाही को कोर्ट के सामने पेश किया गया था. यहां से उसे जेल भेज दिया गया.
कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार के मुताबिक, मंगलवार को डायल 112 में तैनात सिपाही सआदत अली का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वो स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. इसके बाद पीड़ित छात्रा की मां ने तहरीर देते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था. गुरुवार को आरोपी सिपाही को न्यायालय में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया.
गौरतलब है कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले सिपाही सआदत अली के रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद डीसीपी पूर्वी हृदयेश कुमार ने उसे निलंबित कर दिया था. सिपाही सआदत अली पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. इसके तहत उसे बर्खास्त करने की तैयारी की जा रही है. इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि उनके पास सिपाही का वीडियो है, जिसे आधार बना कर विवेचना की जायेगी. सामने यह भी आया है कि इस सिपाही ने कुछ अन्य बच्चियों से भी उनके फोन नंबर मांगे थे. ऐसे में उन बच्चियों से बात की जाएगी.
दरअसल, बुधवार को राजधानी के मोहनलालगंज से ड्यूटी कर लौट रहे डायल 112 में तैनात सिपाही सआदत अली को कैंट में स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इससे एक बार फिर यूपी पुलिस की साख को बट्टा लगा. छात्रा की मां ने कैंट थाने तहरीर देते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ेंःLucknow News : पुलिस कांस्टेबल पर छात्रा का पीछा करने का आरोप, निलंबित