लखनऊः उत्तर प्रदेश के सभी हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ की जगह उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तैनात होंगे. सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए एडीजी को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रदेश के जवानों में से 40 वर्ष से कम उम्र के तेजतर्रार जवानों की लिस्ट बनाएं. उन्हें प्रशिक्षण दिलाएं जिससे वह एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी ठीक से निभा सकें. आपको बता दें कि अभी तक एयरपोर्ट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के हवाले है.
अब CISF की जगह UP POLICE के जवान संभालेंगे प्रदेश के हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के हवाई अड्डों पर सुरक्षा नीति में बड़ा बदलाव होने वाला है. अब यूपी के सभी हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ की जगह यूपी पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. इसके लिए एडीजी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अब CISF की जगह UP POLICE के जवान संभालेंगे प्रदेश के हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यस्था.
इस कार्य योजना पर नागरिक उड्डयन के साथ गृह विभाग विचार विर्मश कर रहा है. बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ की सुरक्षा व्यवस्था पर होने वाले महंगे खर्च से बचने के लिए ये कार्ययोजना तैयार हो रही है.