लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस ग्राउंड जीरो पर जितने दम खम के साथ आम जनता की सुरक्षा के लिए कार्य करती है, उतनी ही लगन से सोशल मीडिया में भी लोगों को जागरूक कर उनकी जान माल की सुरक्षा करने में जुटी रहती है. यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया में आज लोगों को गाड़ी चलाते समय मोबाइल में चैट न करने की अपील की है. साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने व गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन चलाने वालों को चेताते हुए पुलिस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट में एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें गाड़ी चलाते समय चालक आई लव यू का जवाब आई लव यू टू दे रहा है.
तस्वीर के साथ पुलिस ने लिखा है- 'खुद को जोखिम में डालकर, प्यार का इजहार करना जानलेवा हो सकता है. गाड़ी चलाते समय मैसेज करना आपकी #LoveStory को हमेशा के लिए खत्म कर सकता है. अपनी ‘जान’ की खातिर गाड़ी चलाते समय सड़क पर ही ध्यान रखें. #EndDistractedDriving #DriveSafe #RoadSafety'