लखनऊ: यूपी पुलिस इन दिनों कोरोना की प्रति जागरूकता फैलाने और टीकाकरण के लिए भी अफवाह से बचने और जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है. यूपी पुलिस ने अपने टि्वटर हैंडल से पिछले दिनों एक गब्बर का वीडियो डाला था, जिसमें वह कई बार थूकता है और फिर उसे शोले फिल्म में इंस्पेक्टर बने ठाकुर बलदेव सिंह उसे दौड़ाते हुए दबोच लेते हैं. इस ट्वीट के जरिए यूपी पुलिस ने यह संदेश देने की कोशिश की है. अगर कोई भी व्यक्ति अगर खुले में थूकता है, तो उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
यूपी पुलिस ने ट्वीट किया 'शोले' फिल्म का एक सीन, लोगों ने खूब किया पसंद - लखनऊ ताजा खबर
फिल्म 'शोले' के एक सीन को यूपी पुलिस ने अपने टि्वटर पर शेयर किया था. यूपी पुलिस के इस वीडियो को खूब पसंद किया गया. वहीं अब इसी स्टाइल में एक दूसरा ट्वीट भी यूपी पुलिस ने किया है, जिसे भी लोगों की खूब सराहना मिल रही है. गब्बर के इस ट्वीट को पुलिस के ट्विटर हैंडल पर चार दिनों में 10 लाख इंप्रेशन और 25 हजार लाइक मिले हैं. इससे पुलिस भी खूब उत्साहित है.
वहीं अब इसी स्टाइल में एक दूसरा ट्वीट भी यूपी पुलिस ने किया है, जिसे भी लोगों की खूब सराहना मिल रही है. गब्बर के इस ट्वीट को पुलिस के ट्विटर हैंडल पर चार दिनों में 10 लाख इंप्रेशन और 25 हजार लाइक मिले हैं. इससे पुलिस भी खूब उत्साहित है.
यूपी पुलिस के गब्बर को जनता ने खूब सराहा
प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और टीकाकरण के लिए जागरूकता फैलाने के लिए यूपी पुलिस इन दिनों अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म शोले के गब्बर का एक वीडियो 20 जनवरी को डाला था. इस वीडियो को खूब लोगों ने देखा और सराहा, जिसके चलते 4 दिनों में ही यूपी पुलिस के इस ट्वीट को 10 लाख इंप्रेशन और 25000 लाइक मिल गए. वहीं अब पुलिस ने दूसरा ट्वीट किया है और जिसमें 'सांभा - गब्बर से कहता है कि सरदार यूपी पुलिस के ट्वीट को 1000000 इंप्रेशन और 25000 लाइक मिले हैं .कालिया - सरदार थूकने से आपकी बहुत बदनामी हुई है. अब यूपी पुलिस डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में कार्रवाई भी करेगी'. इस ट्विट को भी खूब पसंद किया जा रहा है.