उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन के लिए नया नोटिस जारी, पढ़िए पूरी डिटेल - यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से ASI और SI के पदों पर आवेदन करने की तारीख को 7 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया. अभ्यर्थी अब 22 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

यूपी पुलिस एसआई भर्ती.
यूपी पुलिस एसआई भर्ती.

By

Published : Jul 16, 2021, 9:39 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 12:30 PM IST

लखनऊः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सीधा असर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की सीधी भर्ती पर भी पड़ रहा है. बोर्ड ने गोपनीय, लिपिक और लेखा श्रेणी में उप निरीक्षक (SI) एवं सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि सात दिन फिर बढ़ाने के निर्णय लिया है. यह तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 22 जुलाई कर दी गई है.

बता दें कि, कोरोना महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए ही अभ्यर्थियों के सामने आने वाली समस्याओं के कारण आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून से 15 दिन बढ़ाकर 15 जुलाई की गई थी, जिसे अब और सात दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. नए तिथि के अनुसार, पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2021 होगी. आवेदन शुल्क जमा करने तथा आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि भी 22 जुलाई 2021 होगी.

1329 पदों पर होनी है भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) के 295, सहायक पुलिस उप निरीक्षक (लिपिक) के 624 तथा सहायक पुलिस उप निरीक्षक (लेखा) के 358 पदों को मिलाकर कुल 1277 पदों पर भर्ती होनी है. इसी तरह सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में पुलिस उप निरीक्षक गोपनीय के 32 पदों और सहायक पुलिस उप निरीक्षक (लिपिक) के 20 पदों को मिलाकर कुल 52 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक जून से बढ़ाकर 30 जून की गई थी.

इसे भी पढ़ें-SI भर्ती 2021: 15 लाख अभ्यर्थियों ने भरा फॉर्म, आवेदन तारीख बढ़ाने की मांग

ऐसे पूरी करनी होगी आवेदन प्रक्रिया

1 - भर्ती बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाएं.
2- ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व विस्तृत निर्देशों को समझ लें इसके बाद आवेदन शुरू करें.
3- वेबसाइट पर 'Candidate's Registration' को क्लिक करने पर आवेदन का स्वरूप दिखेगा में जिसमें आपको सूचनाएं भरनी हैं.
4- आवेदन तीन चरणों में होंगे- पहला : पंजीकरण, दूसरा : शुल्क का भुगतान और तीसरा : आवेदन पत्र जमा किया जाना.

Last Updated : Jul 16, 2021, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details