लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रों के बीच महिला सुरक्षा को लेकर बैठक की है. सीएम ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को नवरात्रों के दौरान महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान के साथ ही सभी स्कूल-कॉलेजों पर एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल से प्रदेश भर में मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की शुरुआत की जाए.
दरअसल, 2 अप्रैल से नवरात्र का त्योहार शुरू हो रहा है. इसे लेकर सीएम योगी ने कहा कि नवरात्र के पहले दिन से ही पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जाए. साथ ही शाम को पुलिस की टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में जाकर पेट्रोलिंग करें. ये भी सुनिश्चित किया जाए कि आम जन को किसी प्रकार की समस्या न हो.