लखनऊ: राजधानी में छिनैती, टप्पेबाजी और पुलिस की वर्दी में लोगों को झांसा देकर गहने उतरवाने वाली घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में लखनऊ पुलिस के लिए आम जनता को सुरक्षा प्रदान करना एक बड़ी चुनौती बन गया है. पब्लिक प्लेस पर बड़ी आसानी से आपराधिक श्रेणी के लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं. ऐसे में पुलिस ने प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए एक ऑडियो क्लिप जारी की है, जो लोगों को ऐसे जालसाजों से बचने के लिए आवश्यक जानकारी दे रही है.
जालसाजों के खिलाफ यूपी पुलिस का एक्शन, जारी की ऑडियो क्लिप - lucknow latest news hindi
राजधानी लखनऊ में जालसाजों को रोकने के लिए पुलिस ने एक ऑडियो क्लिप जारी की है. इस क्लिप के जरिए पुलिस प्रदेश की जनता को ऐसे जालसाजों से सावधान रहने की अपील कर रही है.
पब्लिक प्लेस पर सावधानी से निकलें लोग
पुलिस ने घटनाओं को रोकने के लिए एक ऑडियो क्लिप जारी की है, इसके जरिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. पुलिस द्वारा जारी ऑडियो में लोगों से ये अपील की गई है कि आप पब्लिक प्लेस पर बहुत ही होशियारी से निकलें और कीमती चीजों को सावधानी से पहनें. पुलिस के भेष में कुछ जालसाज आपसे आप की सुरक्षा का हवाला देते हुए, आप के गहने तक उतरवा लेंगे. आपका कीमती और बहुमूल्य सामान छीन सकते हैं. ये जालसाज पीछे से आकर आपके गहने छीनकर भी भाग सकते हैं. ऐसी टप्पेबाजी, छिनैती जैसी घटनाओं से बचने के लिए आप जागरूक रहें और ऐसी परिस्थितियों में संदिग्ध व्यक्ति के पाए जाने पर पुलिस को सूचित करें.
त्यौहारों में ज्यादा होती हैं लूट की घटनाएं
डीसीपी शालिनी ने बताया कि दीपावली का त्यौहार आने वाला है, इसलिए लोग खरीदारी करने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं. त्यौहारों में लूट की घटनाएं ज्यादा होती है. ऐसे समय में लोगों से ठगी करने वाले जालसाज, टप्पेबाज और रेकी करने वाले आपराधिक श्रेणी के लोग घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक ऑडियो क्लिप बनाई है, जिसके जरिए लोगों से अपील की गई है कि वे पब्लिक प्लेस पर सावधानी से निकलें. साथ ही ऐसे जालसाज संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को जानकारी देकर उसका सहयोग करें.