उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गलत ट्वीट कर फंस गए पाक पीएम इमरान खान, यूपी पुलिस ने दिया करारा जवाब - प्रधानमंत्री इमरान खान ट्वीट

यूपी पुलिस को बदनाम करने की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की साजिश उल्टी साबित हो गई. इमरान खान ने अपने ट्वीटर हैंडल से गलत संदर्भ के साथ एक पुराना वीडियो पोस्ट किया था, जिसका यूपी पुलिस ने करारा जवाब दिया है.

etv bharat
यूपी पुलिस ने दिया करारा जवाब.

By

Published : Jan 3, 2020, 11:21 PM IST

लखनऊ:सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ के साथ एक पुराना वीडियो पोस्ट करने की वजह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना होने लगी. इसके बाद यूपी पुलिस ने भी इसका करारा जवाब दिया है.

गलत ट्वीट कर फंस गए इमरान

ट्वीट पर ट्रेंड क्यों हो रहे इमरान
शुक्रवार शाम को इमरान खान ने करीब दो मिनट का तीन वीडियो क्लिप इस दावे के साथ शेयर किया था कि 'भारतीय पुलिस उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के साथ सामूहिक हिंसा कर रही है.' इस वीडियो पर इमरान खान की बहुत आलोचना हो रही थी, जिसके कुछ समय बाद यह वीडियो क्लिप इमरान खान ने अपने ट्वीटर हैंडल से डिलीट कर दिया.

यूपी पुलिस ने दिया करारा जवाब.

यूपी पुलिस ने दिया करारा जवाब
यूपी पुलिस ने तुरंत इमरान खान के इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा, 'ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं है, बल्कि मई 2013 में बांग्लादेश के ढाका शहर में हुई किसी घटना का है. वीडियो में दिख रहे सैनिकों की वर्दी पर RAB लिखा है, जिसका मतलब रेपिड एक्शन बटालियन है, जिसमें सैनिक बांग्ला में बात कर रहे हैं.

इमरान ने खुद उड़वाया मजाकपाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस वीडियो के अलावा दो अन्य वीडियो भी ट्वीट किये थे. दावा गलत साबित होने पर इमरान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से तीनों ही वीडियो डिलीट कर दिये, लेकिन सोशल मीडिया पर अब उनके द्वारा किए गए ट्वीट वीडियो के स्क्रीनशॉट शेयर हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details