लखनऊ:सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ के साथ एक पुराना वीडियो पोस्ट करने की वजह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना होने लगी. इसके बाद यूपी पुलिस ने भी इसका करारा जवाब दिया है.
गलत ट्वीट कर फंस गए पाक पीएम इमरान खान, यूपी पुलिस ने दिया करारा जवाब - प्रधानमंत्री इमरान खान ट्वीट
यूपी पुलिस को बदनाम करने की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की साजिश उल्टी साबित हो गई. इमरान खान ने अपने ट्वीटर हैंडल से गलत संदर्भ के साथ एक पुराना वीडियो पोस्ट किया था, जिसका यूपी पुलिस ने करारा जवाब दिया है.
ट्वीट पर ट्रेंड क्यों हो रहे इमरान
शुक्रवार शाम को इमरान खान ने करीब दो मिनट का तीन वीडियो क्लिप इस दावे के साथ शेयर किया था कि 'भारतीय पुलिस उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के साथ सामूहिक हिंसा कर रही है.' इस वीडियो पर इमरान खान की बहुत आलोचना हो रही थी, जिसके कुछ समय बाद यह वीडियो क्लिप इमरान खान ने अपने ट्वीटर हैंडल से डिलीट कर दिया.
यूपी पुलिस ने दिया करारा जवाब
यूपी पुलिस ने तुरंत इमरान खान के इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा, 'ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं है, बल्कि मई 2013 में बांग्लादेश के ढाका शहर में हुई किसी घटना का है. वीडियो में दिख रहे सैनिकों की वर्दी पर RAB लिखा है, जिसका मतलब रेपिड एक्शन बटालियन है, जिसमें सैनिक बांग्ला में बात कर रहे हैं.