उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर हिंसा: जुमे की नमाज के दिन पुलिस की निगरानी में रहा प्रदेश, शांतिपूर्ण तरीके से हुई नमाज

बीते 3 जून को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा और पथराव हुआ था. इस घटना के बाद प्रदेश भर की हरकत में आ गई. कानपुर जैसी हिंसा दुबारा न हो, इसके लिए शुक्रवार को पूरे दिन यूपी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा.

जुमे की नमाज पर अलर्ट
जुमे की नमाज पर अलर्ट

By

Published : Jun 10, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 10:21 PM IST

लखनऊ :बीते 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के लिए प्रदेश भर की पुलिस अलर्ट है. राजधानी लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर समेत प्रदेश के कई बड़े शहरों और जिलों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. लखनऊ में जुमे पर किसी बड़ी घटना की आशंका के चलते पुलिस ने शस्त्रागार से असलहे बाहर निकाल लिए हैं. वहीं, कानपुर में ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

गौरतलब है कि भाजपा नेता नुपुर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद कानपुर में पिछले दिनों हालात बिगड़ गए थे. बयानबाजी के बाद कानपुर में हिंसा और पत्थरबाजी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद हुई घटना की पुनरावृति न हो, इसके लिए पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है. वहीं बरेलवी धर्मगुरु व इत्तेहाद-ए-मिल्लत के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने जुमे पर प्रदेश भर के सभी मुस्लिमों को एकजुट करने की बात कही है.

लखनऊ में पुलिस सतर्क, टीले वाली मस्जिद पर पुलिस फोर्स तैनात: जुमे की नमाज से पहले लखनऊ में टीले वाली मस्जिद समेत कई बड़ी मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है. टीले वाली मस्जिद को चारो तरफ से घेर लिया गया है. अशांति फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है. इसके लिए पुराने लखनऊ के आसपास के इलाकों में ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है. खासतौर पर घर की छतों और गलियों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. किसी तरह की भीड़ इकट्ठा होने या फिर छत के ऊपर ईंट पत्थर पाए जाने पर कार्रवाई के लिए पुलिस तैयार है. जुमे की नमाज से पहले 4 कंपनी पीएसी, 1 कंपनी RPF, 500 पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. यही नहीं पुराने लखनऊ को 9 सेक्टर्स में बांटा गया है, जिस पर 3 ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही हैं.

लखनऊ में हर किसी पर ड्रोन से नजर:पुराने लखनऊ के मुस्लिम बाहुल्य इलाके के हर थाने को अतिरिक्त फोर्स और हथियार मुहैया कराये गये हैं. गुरुवार को अफसरों ने असलहों का स्वयं जायजा लिया. इसका रिहर्सल भी कराया गया. चौक, ठाकुरगंज, सआदतगंज, बाजारखाला थानों में रिजर्व पुलिस लाइन से भारी मात्रा में असलहे भेजे गए हैं. पुलिस ने जुमे से एक दिन पहले ही पुराने लखनऊ के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ड्रोन छोड़ दिए हैं. हर घर की छत और गली की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. नजर रखी जा रही है कि कहीं किसी छत पर पत्थर तो इकट्ठे नहीं किए गए हैं. इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय को हर घंटे की फुटेज भेजी जा रही है.

बुलंशहर में प्रशासन अलर्ट:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्लोक कुमार के निर्देशन में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षर नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंग बली चौरसिया व समस्त क्षेत्राधिकरियों एवं थानाप्रभारियों द्वारा पुलिस फोर्स के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त की गयी. समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, मुख्य मार्गों, चौराहों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, होटल, धर्मशाला सहित धार्मिक स्थलों, कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाया गया. जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. इस बीच मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जुमे की नमाज से पहले शांति की अपील की है.

आगरा में सेक्टर स्कीम लागू-12 जोन और 67 सेक्टरों में बंटा शहर:आगरा में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी है. जिसको लेकर जिला में सेक्टर स्कीम लागू की गयी है. इस सेक्टर स्कीम के बाद पूरे शहर को 12 जोन और 67 सेक्टरों में बांट दिया गया है. इन 12 जोन ओर 67 सेक्टरों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का सख्त पहरा रहेगा. कड़ी सुरक्षा में जुमे की नमाज अदा होगी. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हर जोन में एसपी स्तर के अधिकारी रहेंगे. सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

थाना पुलिस को भ्रमण करने के लिए कहा है. मोबाइल टीमें बनाई गई हैं. संवेदनशील इलाकों में पिकेट लगाई है. एसएसपी ने साइबर सेल को सोशल मीडिया पर नज़र रखने के आदेश दिए हैं. वहीं, शहर के तमाम मुस्लिम संगठनों ने शुक्रवार को अदा होने वाली जुमे की नमाज पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. मुस्लिम नेताओं का कहना है कि शहर में किसी तरह के बंद का कोई ऐलान नहीं है. शांति से जुमे की नमाज अदा कर सभी लोग अपने काम-धंधों पर ध्यान दें. किसी की बातों में या भड़काऊ भाषण सुनकर ऐसा कोई काम न करें, जिससे शहर की फिजा खराब हो.

बरेली में हाई अलर्ट :जुमे की नमाज को लेकर बरेली पुलिस हाई अलर्ट पर है. बरेली में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शहर में पैदल गस्त कर लोगों को भरोसा दिलाया कि शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. बरेली के जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने RAF, पीएससी बल व पुलिस फोर्स के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गस्त करके व्यवस्था परखी है. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल गस्त करके व ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की. साथ ही पुलिस न आम जन से संवाद करके सुरक्षा व शांति का भरोसा दिलाया और लोगों से भी शांति कायम रखने की अपील की.

बरेली में हाई अलर्ट

बरेली में आइएमसी के मौलाना तौकीर रजा ने नुपुर शर्मा के खिलाफ पहले 10 जून को विशाल प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने बुधवार को प्रदर्शन स्थगित करने का ऐलान किया कर दिया. मौलाना तौकीर रजा द्वारा प्रदर्शन का आयोजन कैंसिल होने के बाद भी बरेली पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह चौहान ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त पुलिस फोर्स है. जुमे के दिन के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम हैं. कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाह ना फैलाएं और अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात:कानपुर में हुए बवाल के बाद शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई. इस बार शहर में कोई उपद्रव न हो बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. जनपद की पुलिस किसी भी तरह के बवाल से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स संवेदनशील स्थानों पर पैदल गस्त कर रही है. ड्रोन के जरिए भी पुलिस संवेदनशील इलाकों की निगरानी कर रही है.

कानपुर में शांतिपूर्ण तरीके से हुई जुमे की नमाज

पुलिस और जिला प्रशासन के सभी आलाधिकारी सड़कों पर निकलकर आम जनमानस की सुरक्षा का भरोशा दिला रहे हैं. कानपुर पुलिस इस बार कोई भी चूक नहीं करना चाहती है. इसके लिए पुलिस ने एक दर्जन से अधिक ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर बांधे हैं. ई-रिक्शा में पुलिस सिपाही बैठकर संवेदनशील इलाकों गश्त करे रहे हैं और माइक से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील कर रहे हैं. डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया कि पूरा माहौल शांत रहा. आसपास की दुकाने खुली रहीं, ड्रोन से लगातार परेड व आसपास के क्षेत्रों में निगरानी की गई.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में हाई अलर्ट: कानपुर हिंसा के बाद शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. ड्रोन कैमरे के जरिए धार्मिक स्थलों और आसपास के इलाकों की निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही दौरान गली-मोहल्लों में पैदल मार्च किया जा रहा है. लोगों से बातचीत कर शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा करने की अपील की जा रही है. किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

उन्नाव में पुलिस अलर्ट : उन्नाव में जुमे की नमाज के पहले पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है. जिले में सुरक्षा की दृष्टि से 8 जोनल मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट मॉनीटिरिंग में लगाए गए हैं. जामा मस्जिद के आसपास पुलिस-पीएसी तैनात की गई है. वहीं संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. लोगों से अमन-चैन कायम रखने की अपील की जा रही है.

चित्रकूट में पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता:चित्रकूट पुलिस और जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. पुलिस सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक और विवादित पोस्ट पर भी नजर बनाए हुए है. शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर गुरुवार को मंडलायुक्त ने चित्रकूट के धर्मगुरुओं और समाज के आम और खास लोगों संवाद किया था. संवाद के दौरान मंडलायुक्त ने डी.के. सिंह ने कहा कि व्हाट्सएप पर सामाजिक सौहार्द को खराब करने वाले संदेशों को फॉरवर्ड न करें.

ऐसे में हर एक वर्ग को जागरुक रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर फैल रही भ्रामक और विवादित पोस्ट को रोकने का प्रयास करें. संवाद में आईजी रेंज चित्रकूट धाम एस.के.भगत ने भी सोशल मीडिया पर होने वाले अपराधों और गलत संदेशों को रोकने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि मोबाइल का दुरुपयोग न करें, किसी भी तरह का कोई गलत संदेश आपको आफत में डाल सकता है. इसलिए मोबाइल का उपयोग बहुत सहूलियत से करें और दूसरों को भी इससे बचाएं. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास इतनी तकनीकी है कि वह गलत संदेश भेजने वालों तक पहुंच जाएगी.

फिरोजाबाद में पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर:जुमे की नमाज को लेकर फिरोजाबाद में जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मूड पर है. फिरोजाबाद में मस्जिदों के आस-पास मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज से पूर्व जिले की पुलिस पूरी तरह से तैयार है. जिले के संवेदनशील इलाकों ने पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है. शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अनहोनी स्थिति से निपटने के लिए जनपद में अतरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जिले की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. कोई अफवाहों पर ध्यान न दे, अगर कोई अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. जिले में 2 हजार पुलिसकर्मी और 2 कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है. इसके अलावा ड्रोन, सीसीटीवी से संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जाएगी. मस्जिदों के आसपास मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है.
शांति से पढ़ी गई जुमे की नमाज, उसके बाद हुआ बवाल :फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार को पुलिस की निगरानी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज पढ़ी गई. नमाज के दौरान पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट मोड पर दिखा. जनपद के डीएम और एसएसपी की गाड़ियां पूरे शहर में भृमण करती दिखाई दीं. हालांकि नमाज के बाद कुछ लोगों पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए नारेबाजी की. प्रदर्शन के कारण माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.

शाहजहांपुर पुलिस ने किया रिहर्सल:बीते 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हुई हिंसा के बाद प्रदेश भर की पुलिस अलर्ट है. इसी क्रम में गुरुवार को शाहजहांपुर पुलिस ने दंगे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दंगाइयों पर लाठी चार्ज करने, आंसू गैस और वाटर कैनन से पानी की बौछार छोड़ने की रिहर्सल की. मॉक ड्रिल का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दंगे से निपटने के लिए पुलिस ने कई प्रकार का रिहर्सल किया. सहायक पुलिस अधीक्षक सरवणन टी ने बताया कि एसपी एस आनन्द के निर्देशन में कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल का रिहर्सल करवाया गया. इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों का उपयोग करते हुए प्रशिक्षण दिया गया. बलवा नियंत्रण के लिए भीड़ पर पानी की बौछार, आंसू गैस के गोले छोड़ना, केन चार्ज, लाठी चार्ज और फायरिंग का सिलसिलेवार अभ्यास करवाया गया. आगजनी और लोगों के घायल होने की स्थिति में मदद के लिए फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस का भी अभ्यास कराया गया.

फर्रुखाबाद में धर्मगुरुओं ने जनता से की अपील:फर्रुखाबाद में जुमे को नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शांति व सौहार्द को लेकर जनता से अपील की है. कहा है कि शहर में अमन शांति बनाए रखें और जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से अदा करें. जुमे की नमाज अदा करने के बाद अपने घरों को जाएं. नमाज के बाद किसी प्रकार की प्रोटेस्ट न करें.

मेरठ में पुलिस अलर्ट, कमिश्नर और आइजी कर रहे गश्त:शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर मेरठ पुलिस पुरी तरह मुश्तैद है. मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और आईजी प्रवीण कुमार खुद शहर में गश्त कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी कर रही है. मेरठ जिले के क्षेत्र को कई सेक्टरों में बांटकर पुलिस,पीएसी व आरएएफ की टीमें तैनात की गईं हैं.

मेरठ में पुलिस अलर्ट

सीतापुर में पुलिस के साए में संपन्न हुई जुमे की नमाज:पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान के बाद देश-विदेश में बवाल मचा है. इसी बीच बीते 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हिंसा और पत्थरबाजी हुई थी. इस घटना के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आया और ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की. कानपुर हिंसा में कई दंगाई गिरफ्तार किए गए और 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

सीतापुर में ड्रोन कैमरे से पुलिस की निगरानी में रहा शहर

बीते दिनों कानपुर में हुई हिंसा की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज से पहले प्रदेश भर की पुलिस अलर्ट मोड पर रही. इसी क्रम में शुक्रवार को सीतापुर जनपद में भी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही. जनपद में पुलिस की निगरानी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा की गई. इस दौरान पुलिस गश्त के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी कर रही थी.
अमरोहा में चौकन्ना रहा प्रशासन :बीते दिनों कानपुर में हुई हिंसा के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर है. शुक्रवार होने वाली जुमे की नमाज को लेकर अमरोहा जिला प्रशासन पूरी तरह से पूरी तरह से चौकन्ना रहा. किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना से निपटने के लिए जगह-जगग पुलिस की टीमें लगाई गईं थीं. सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत रखने के लिए संवेदनशील इलाकों के चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे से पुलिस की नजर रही. जिलाधिकारी अनुज सिंह व डीआईजी/एसपी आरपी सिंह स्वयं शहर में भ्रमण करते दिखे.

हमीरपुर में बंद रहे बाजार, शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई जुमे का नमाज: शुक्रवार को जुमे की नमाज के दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. हमीरपुर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज संपन्न हुई. हालांकि किसी भी हिंसा और बवाल से निपटने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. प्रशासन ने बुद्धिजीवियों के साथ शांति समिति की बैठक करके शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील भी की थी. संवेदनशील इलाकों में शुक्रवार की सुबह से ही सायरन बजाती हुईं पुलिस की गाड़ियों की आवाज गुंजने लगी.

अलीगढ़ की सड़कों पर छाई रही पूरे दिन खामोशी :शुक्रवार को जुमे की नमाज वाले दिन अलीगढ़ जिले में पूरे दिन सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई. हालांकि किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे. जनपद में ऊपरकोट की जामा मस्जिद के साथ ही अन्य छोटी-बड़ी मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स और दंगा नियंत्रण वाहन तैनात किए गए थे. वहीं जिलाधिकारी और एसएसपी खुद इलाकों में पैदल गश्त करके आम लोगों से बातचीत कर रहे थे. नमाज खत्म होने के बाद जिले के अधिकारियों ने चैन की सांस ली.

इसे पढ़ें- प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद बवाल, चले ईंट-पत्थर, सहारनपुर में 21 गिरफ्तार

Last Updated : Jun 10, 2022, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details