लखनऊ:कोरोना का संक्रमण एक बार फिर केरल और दिल्ली जैसे प्रदेशों में अपना पैर तेजी से फैला रहा है. वहीं अब बड़ी संख्या में लोगों को बिना मास्क के देखा जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लोगों की मास्क को लेकर लापरवाही को देखते हुए हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है. इसके बाद मंगलवार को यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बड़ा फैसला लिया है.
थानेदार से पहचान नहीं आएगी काम, मास्क न लगाने पर दूसरे थानों की पुलिस करेगी कार्रवाई
यूपी में कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन न करना अब आपको महंगा पड़ सकता है. अब एक थाने की पुलिस दूसरे थाना क्षेत्र में मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई करेगी. लोगों की मास्क को लेकर लापरवाही को देखते हुए हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद यूपी के डीजीपी ने सूबे की पुलिस को यह आदेश दिया है.
दरअसल हाईकोर्ट ने 4 बड़े शहरों (लखनऊ, कानपुर ,प्रयागराज और वाराणसी) में लोगों के द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही पुलिस को यह आदेश दिया है कि इन शहरों में मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसी क्रम में मंगलवार को डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार अब एक थाने की पुलिस दूसरे थाना क्षेत्र में मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई करेगी. अगर यह संख्या अधिक पाई गई तो उस थाने के पुलिसकर्मियों के प्रति भी कार्रवाई होगी. इसकी शुरुआत सबसे पहले लखनऊ से होने जा रही है.
मास्क न लगाने पर हाईकोर्ट नाराज
कोरोना के फैलते संक्रमण के प्रति 4 बड़े शहरों में मास्क न लगाने के मामले बड़े पैमाने पर सामने आ रहे हैं. इसको देखते हुए हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है. हाईकोर्ट ने लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में लोगों के मास्क न पहनने को गंभीर विषय बताया है. इसके साथ ही पुलिस को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. यूपी के डीजीपी ने इसके लिए अब नए तरह का नियम बनाया है, जिसको लखनऊ से सबसे पहले लागू करने की तैयारी हो चुकी है.
एक थाने की पुलिस दूसरे थाने में करेगी कार्रवाई
प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने आदेश दिया है कि अब एक थाने की पुलिस दूसरे थाने में मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई करेगी. अगर यह संख्या ज्यादा पाई गई तो थाने के पुलिसकर्मी भी जिम्मेदार होंगे. फिलहाल डीजीपी का यह आदेश सबसे पहले लखनऊ से इसकी शुरुआत होगी, जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.