उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजीत सिंह हत्याकांड: पूर्व सांसद की संलिप्तता पर यूपी पुलिस मौन - लखनऊ ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अजीत सिंह की हत्या मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. वहीं इस पूरे मामले में एक पूर्व सांसद के संलिप्त होने का मामला भी सामने आ रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले में किसी का नाम सामने लाने से बच रही है.

अजीत सिंह हत्याकांड
अजीत सिंह हत्याकांड

By

Published : Jan 14, 2021, 12:08 PM IST

लखनऊ: विभूति खंड थाना के कठौता चौराहे पर 6 तारीख की शाम को गैंगवार हुआ. इसमें मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में शामिल 4 शूटरों में से अब तक केवल गिरधारी विश्वकर्मा की पहचान हो पाई है. एक लाख के इनामी गिरधारी ने खुद को दिल्ली में गिरफ्तार कराया. वहीं इस मामले में एक पूर्व सांसद का नाम भी सामने आ रहा है. हालांकि पुलिस अभी नाम उजागर करने और कार्रवाई करने से बच रही है.

एक घायल शूटर का इलाज पूर्व सांसद के कहने पर केजीएमयू के एक डॉक्टर ने किया था. वहीं जब हालत बिगड़ी तो सुलतानपुर के डॉक्टर ने भी पूर्व सांसद के कहने पर ही इलाज किया. पुलिस के पास इस पूरे मामले में पूर्वांचल के पूर्व सांसद के व्हाट्सएप के माध्यम से चैट की जानकारी भी मिल चुकी है, लेकिन फिर भी कारवाई करने से बच रही है.

पूर्व सांसद पर कार्रवाई से बच रही है पुलिस

पिछले सप्ताह 6 जनवरी की शाम को कठौता चौराहे पर मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की 4 शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटनाक्रम को 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस खाली हाथ है. इस मामले में तीन नामजद पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें से एक लाख के इनामी शूटर गिरधारी विश्वकर्मा की गिरफ्तारी भी पुलिस नहीं कर पाई. गिरधारी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है और वह तिहाड़ जेल में बंद है.

इस पूरे मामले में पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद का नाम भी खुलकर सामने आया है. पूर्व सांसद के कहने पर ही एक घायल शूटर का लखनऊ और सुलतानपुर के दो डॉक्टरों ने इलाज किया. वहीं डॉक्टरों से पुलिस के पूछताछ और मोबाइल पर चैटिंग की जानकारी से भी पुख्ता सबूत मिले हैं. इसके बावजूद भी पुलिस पूर्व सांसद पर अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है.

शूटर गिरधारी विश्वकर्मा के ट्रांजिट रिमांड के लिए पुलिस देगी अर्जी

अजीत सिंह हत्याकांड में नामजद शूटर और एक लाख के इनामी गिरधारी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह तिहाड़ जेल में बंद है. यह भी कहा जा रहा है कि गिरधारी ने खुद को सांठ-गांठ करके दिल्ली पुलिस के हाथों गिरफ्तार करवाया है. वहीं राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस ने अजीत सिंह के मामले में पूछताछ के लिए अभी तक कोई टीम नहीं भेजी है. वहीं अभी कोई ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी भी नहीं दी गई है. गिरधारी से पूछताछ के बाद ही इस मामले के कई आरोपियों से पर्दा भी हटेगा.

गिरधारी को सता रहा एनकाउंटर का डर

एक लाख के इनामी गिरधारी विश्वकर्मा की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस ने उसके सभी अड्डों पर पहरा बैठा दिया था. वहीं गिरधारी को यह डर भी सता रहा था कि हो सके पुलिस उसका एनकाउंटर कर दे. इसलिए उसने बचने के लिए कुछ सफेदपोश लोगों की मदद से दिल्ली में गिरफ्तारी कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details