गया:उत्तर प्रदेश के 2 पुलिसकर्मी को एक बोतल शराब के साथ महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple in Gaya) में प्रवेश करना महंगा पड़ गया. दरअसल यूपी के चंदौली थाना के इस्पेक्टर संतोष कुमार और सिपाही आयुष कुमार गुप्ता महाबोधि मंदिर में प्रवेश कर रहे थे. जहां बीटीएमसी के मुख्य द्वार के पास जांच के दौरान शराब के साथ पकड़ लिए गए. शराब के साथ यूपी के 2 पुलिस को गिरफ्तार होने की पुष्टि गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने की है.
ये भी पढ़ें-लाउडस्पीकर विवाद से काशी के इस बाजार का कारोबार खूब फल-फूल रहा..ये है वजह
'महाबोधि मंदिर में प्रवेश करने से पहले सभी लोगों की स्कैन जांच की जाती है. इसके बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जाता है. इसी दौरान यूपी के 2 पुलिसकर्मी महाबोधि मंदिर में प्रवेश कर रहे थे. जब इनका बैग स्कैन किया गया तो संदिग्ध वस्तु होने के संकेत मिले. जब बैग की जांच की गयी तो एक बोतल शराब मिली है. इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. एक्साइज एक्ट के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों पुलिसकर्मियों को बोधगया थाना में रखा गया है.'- एसएसपी हरप्रीत कौर