लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की अगले एक महीने तक की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. सूबे के डीजीपी विजय कुमार ने यह निर्णय आने वाले त्योहारों को देखते हुए यह निर्णय लिया है. आदेश के अनुसार 15 अक्टूबर से 20 नवंबर तक पुलिसकर्मियों को कोई छुट्टी नहीं मिलेगी. हालांकि विशेष परिस्थितियों में एसपी और एडीजी जोन अवकाश दे सकते हैं. डीजीपी ने ये आदेश दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर दिया है.
पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आगामी त्योहारों को देखते हुए जिसमें दशहरा, दीपावली व छठ पर्व शामिल है. सभी नागरिक पुलिस, जीआरपी, पीएसी के कर्मचारी व अधिकारियों की छुट्टियां 15 अक्टूबर 2023 से 20 नवंबर 2023 तक रद्द की जाती हैं. आदेश के मुताबिक विषम परिस्थितियों में ही अवकाश की स्वीकृति की जाएगी. डीजीपी ने सभी एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर, आईजी डीआईजी रेंज और सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को इस आदेश को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.