सिग्नेचर बिल्डिंग में शिफ्ट हुआ यूपी पुलिस का मुख्यालय, इन नंबरों पर दे सकेंगे समस्याओं की जानकारी - यूपी पुलिस का मुख्यालय
अब आमजन किसी भी समस्या को लेकर सीधे पुलिस मुख्यालय को से संपर्क कर सकेगा. इसके लिए यूपी पुलिस ने 7 नंबर रिलीज किए हैं.
सिग्नेचर बिल्डिंग बना यूपी पुलिस का मुख्यालय.
लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर क्षेत्र में बनी सिगनेचर बिल्डिंग में पुलिस विभाग के मुख्यालय को शिफ्ट कर दिया गया है. अब इसी बिल्डिंग से प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा. इस बिल्डिंग में आधुनिक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. इस कंट्रोल रूम की मदद से पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा.
- कंट्रोल रूम से संवाद करने के लिए यूपी पुलिस की ओर से 7 नंबर रिलीज किए गए हैं.
- इन नंबरों पर कॉल करके कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों से आम जन संवाद कर सकेंगे.
- इससे आमजन सीधे पुलिस मुख्यालय को घटनाओं की सूचना या शिकायत उपलब्ध करा सकें.
- इनमें 3 लैंडलाइन नंबर, 3 मोबाइल नंबरऔर एक फैक्स नंबर है.
- जारी किए गए मोबाइल नंबर 9454402508, 9454402509, 9454402510 हैं.
- लैंडलाइन नंबर 0522 2724 010, 0522 2390 257, 0 522 2390 258 वहीं फैक्स नंबर 2724 009 है.