उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव: अफवाह और भ्रामक सूचनाओं से सी-प्लान एप से निपटेगी UP पुलिस - पंचायत चुनाव

यूपी में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर यूपी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. अफवाह और भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए भी पुलिस ने तैयारी की है. पुलिस अफवाह और भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए सी-प्लान एप तैयार किया है.

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी

By

Published : Apr 4, 2021, 1:08 PM IST

लखनऊ: पंचायत चुनावों में अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यूपी सरकार सी-प्लान एप का प्रयोग करेगी. लोकसभा चुनाव के दौरान इस एप को आजमाया जा चुका है. डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि इस एप से 10 लाख से अधिक लोगों को जोड़ा गया है. डीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से इस एप के जरिए भेजे जाने वाले संदेशों की निगरानी की व्यवस्था होगी. एप के जरिए पुलिस एसएमएस से लोगों तक सही तथ्यों को पहुंचाएगी. इस एप को यूपी 112 से भी जोड़ा गया है.


डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई के लिए कड़े निर्देश दिए हैं. पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन शुरू होने के साथ ही पुलिस ने सतर्कता और बढ़ा दी गई है. चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शस्त्र लाइसेंसों को जमा कराने की कार्रवाई भी तेज की है.

5 लाख से अधिक शस्त्र कराए गए जमा
पंद्रह फरवरी से अब तक सूबे में 5.11 लाख से अधिक लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं. डीजीपी के निर्देश पर 24 मार्च से चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बीते 10 दिनों में 1567 अवैध असलहे बरामद किए हैं, जिनमें 40 शस्त्र फैक्ट्री मेड हैं. साथ ही 2617 कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा अवैध शराब करोबार में लिप्त 6837 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. अवैध शराब की 929 भट्टियां भी नष्ट कराई गई हैं. 27,280 आरोपितों का शांति भंग के तहत चालान किए जाने के साथ ही 12 मामलों में एनएसए के तहत कार्रवाई भी की गई है. गैंगेस्टर एक्ट के तहत 482 आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं. डीजीपी ने ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ाए जाने के साथ ही अवांछित तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किए जाने के कड़े निर्देश दिए हैं. सभी एडीजी जोन को अवैध शराब और अवैध शस्त्र बरामद करने के लिए चलाए जा रहे अभियान पर सीधी नजर रखने का निर्देश भी दिया है.

इसे भी पढ़ें- आचार संहिता का उल्लंघन, BJP नेता समेत 300 अज्ञात के खिलाफ FIR


पुलिस के दो और ट्व‍िटर एकाउंट
पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए कानपुर आउटर और वाराणसी ग्रामीण के भी ट्व‍िटर एकाउंट बनाए हैं. अब इन क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सोशल मीडिया के इस प्लेटफार्म का उपयोग किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details