उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'तांडव' पर बढ़ा तांडव, पूछताछ के लिए यूपी पुलिस मुंबई रवाना

लखनऊ में वेब सीरीज 'तांडव' की पूरी टीम के खिलाफ हजरतगंज थाने में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. हजरतगंज थाने के 4 पुलिसकर्मी मुंबई जा रहे हैं. ये वेब सीरीज के निर्माताओं और कलाकारों से पूछताछ करेंगे. वेब सीरीज 'तांडव' में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास उड़ाने संबंधी शिकायतों को लेकर सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

amazon prime web series tandav
वेब सीरीज 'तांडव'

By

Published : Jan 18, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 4:58 PM IST

लखनऊ: शुक्रवार को सैफ अली खान-डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज हुई. रिलीज होते ही ये सीरीज विवादों में घिर गई. सोशल मीडिया पर दर्शक आरोप लगा रहे हैं कि इसमें भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है.

लखनऊ के थाना हजरतगंज में एक पुलिस इंस्पेक्टर की तरफ से अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशू कृष्ण मेहर और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना हो गई है. इस टीम में कुल 4 लोग शामिल हैं, जिसमें एक निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबल शामिल हैं. टीम मुंबई पहुंचकर वेब सीरीज पर लगाए गए आरोपों के सिलसिले में अपनी जांच पड़ताल करेगी और फिर रिपोर्ट दाखिल करेगी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमेजन की प्रमुख अपर्णा पुरोहित, निर्देशक अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. थाने में रविवार रात दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि वेब सीरीज के पहले एपिसोड में हिंदू देवी-देवताओं का गलत चित्रण किया गया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इसमें अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल भी किया गया है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

क्या है विवाद

'तांडव' में सबसे ज्यादा जीशान अयूब का एक वीडियो को शेयर किया जा रहा है. इसमें वे भगवान शिव बनकर एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में जीशान कैंपस के छात्रों की आजादी की बात कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि "इन छात्रों को देश में रहकर आजादी चाहिए, देश से आजादी नहीं चाहिए. इस सीन को जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार से जोड़कर देखा गया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. कुछ साल पहले जेएन्यू कैंपस में उन्होंने भी आजादी के नारे लगवाए थे."

Last Updated : Jan 18, 2021, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details