लखनऊ: देशव्यापी लॉकडाउन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़क पर सिर्फ यूपी पुलिस दिखाई दे रही है. ऐसे में जो लोग बिना वजह घर से बाहर निकल रहे हैं. पुलिस उनसे सख्ती से पेश आ रही है. ऐसे में कुछ लोग महिला पुलिसकर्मियों से गलत व्यवहार और बहस भी कर रहे हैं. इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए इन पुलिसकर्मियों को एक कैम डिवाइस दी गई है. जिसके जरिए सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा रहा है.
तैयार होगा डाटा-
इंस्पेक्टर राकेश ने आगे बताया कि ऐसे लोगों का डाटा भी तैयार हो रहा है. जो उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है. उच्च अधिकारी ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं और गाड़ी का चालान करते हैं. लॉकडाउन के दौरान इस खास डिवाइस को पहली बार प्रयोग में लाया गया है. जो देखने में छोटा है लेकिन बहुत कारगर सिद्ध हो रहा है.
जैसे-जैसे लॉकडाउन की समय सीमा करीब आ रही है, वैसे-वैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब देखना होगा कि पीएम मोदी इसको लेकर क्या रणनीति बनाते हैं.