उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्गों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू किए गए थे यह अभियान, अब ठंडे बस्ते में - पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह

राजधानी लखनऊ में बुजुर्गों व महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा देने के लिए यूपी पुलिस ने 'सवेरा योजना' और 'नमस्ते लखनऊ' जैसे अभियानों की (UP Police had started campaigns) शुरूआत की थी, लेकिन अब यह योजनाएं गर्त में दिखाई दे रही हैं. जिसके चलते एक बार फिर बुजुर्ग व महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 2:41 PM IST

लखनऊ :राजधानी में बीते दिनों 90 वर्षीय बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई. जुलाई माह में नफीसा फातिमा के सिर पर वारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. करीब छह माह पहले 74 साल के रिटायर्ड बैंक अधिकारी की उनके घर में नृशंस हत्या कर दी जाती है. इन तीनों ही मामले में बुजुर्ग घर पर अकेले ही रहते थे. इस तरह की घटनाएं न हों इसके लिए उत्तर प्रदेश में पुलिस ने सवेरा योजना, नमस्ते लखनऊ समेत कई अभियान शुरू किये थे, जो अब गर्त में जा चुके हैं. नतीजतन हर शहर में अब फिर से बुजुर्ग व महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं.

राजधानी में हुई घटनाएं


हम भले ही इन तीन घटनाओं के बारे में बात कर रहे हों, लेकिन रोजाना घरों में अकेले रहने वाले बुजुर्गों के घर पर चोरी हो रही है. पार्क या बाजार में टहलने निकलीं बुजुर्ग महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग होती है. बावजूद इसके दर्जनों योजनाओं के होते हुए भी पुलिस ऐसे बुजुर्गों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही हैं, जो किन्हीं कारणों से घर पर अकेले रहते हैं. बीते वर्षों में कई योजनाएं खास बुजुर्गों और महिलाओं के लिए शुरू की गई थीं, जिनकी शुरुआत तो ढोल नगाड़े के साथ हुई, लेकिन समय बीतते बीतते सभी योजनाएं धराशाई हो गईं.




गर्त में चली गई 'सवेरा योजना' :पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने अप्रैल 2017 को उत्तर प्रदेश में सवेरा योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत घरों में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की थानेवार लिस्ट बनानी थी और उसके अनुसार हर बुजुर्ग से बीट के सिपाही को उनका हालचाल लेना था. तत्कालीन डीजीपी सुलखान सिंह का मकसद था कि घर में अकेले रह रहे बुजुर्गों से पुलिस उनकी समस्याएं सुन सके. योजना से प्रभावित होकर दो वर्ष बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस योजना को डायल 112 से भी जोड़ दिया था, जिसके तहत बुजुर्गों से इस योजना में खुद को रजिस्टर करवाने का भी अनुरोध किया गया. जिससे डायल 112 के कर्मी समय समय पर उनसे हलचल लेते रहें, लेकिन तीन वर्षों तक यह योजना चलने के बाद धराशाई हो गई और अब एक भी बुजुर्ग के घर पुलिस झांकने तक नहीं जाती है.



'नमस्ते लखनऊ' की हुई थी शुरूआत :सवेरा योजना की ही तरह मार्च 2020 में गर्मजोशी से तत्कालीन पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने 'नमस्ते लखनऊ' की शुरुआत की. यह सवेरा योजना की ही तरह थी, बस फर्क इतना था कि घर की जगह सुबह-सुबह पार्कों में टहलने आने वाले बुजुर्गों व महिलाओं से नमस्ते कर पुलिस को उनका हालचाल पूछना था. कुछ दिन तक तो पुलिस सुबह घने कोहरे में लोगों को रोक-रोक कर नमस्ते बोल रही थी, लेकिन समय बीता और यह भी योजना ठंडे बस्ते में चली गई.



क्या था इन योजनाओं का फायदा? :पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह कहते हैं कि 'चाहे उनके द्वारा शुरू की गई 'सवेरा योजना' हो या 'नमस्ते लखनऊ' जैसी अन्य योजनाएं हों, सभी बुजुर्गों व महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही शुरू की गई थीं. घर पर या पार्कों में जब पुलिस बुजुर्गों से उनका हालचाल पूछती है तब उनमें सुरक्षा का भाव तो पैदा होता ही है, साथ में कुछ ऐसी बातें पुलिस के सामने आती हैं जो संदिग्ध तो होती हैं लेकिन बुजुर्गों या महिलाओं को एहसास नहीं होता. सुलखान सिंह कहते हैं कि जब ये योजनाएं गर्मजोशी से चलती थीं. तब बुजुर्गों और महिलाओं के साथ सड़कों या उनके घरों में होने वाली घटनाओं में कमी आई थी. ऐसे में इन योजनाओं का अचानक खत्म हो जाना दुखद है.




क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी? :लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, 'पूर्व में जितनी भी योजनाएं लखनऊ पुलिस या डीजीपी मुख्यालय के द्वारा चलाई गई थीं, उन्हें नए कलेवर देकर अन्य योजनाएं भी शुरू की गई हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति का चौथा चरण चल रहा है. बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन सेल बना हुआ है, जहां अब तक दो हजार से अधिक बुजुर्गों की मदद की गई है. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस बुजुर्गों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास ध्यान दे रही है.'

यह भी पढ़ें : लड़कियों से देह व्यापार कराने वाला होटल होगा कुर्क, पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश

यह भी पढ़ें : Former Cop Allegations : पूर्व पुलिस कमिश्नर ने किताब लिख लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है मामला

Last Updated : Oct 18, 2023, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details