उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम समेत पांच भगोड़ों तक पहुंचने में यूपी पुलिस फेल, 250 दिनों से हो रहा आंख मिचौली का खेल - UP Police Failed

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े अपराधियों को तलाशने में यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीमें फिलहाल नाकाम हैं. बीते करीब 250 दिनों से भगोड़ा घोषित अपराधी पुलिस से आंखमिचौली खेल रहे हैं, लेकिन अपराधियों तक पहुंचने की पुलिस की हर तरकीब फेल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 4:13 PM IST

लखनऊ : माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम करीब करीब ढाई सौ दिनों से कहां है? यह सवाल शायद हर एक व्यक्ति के जहन में उठता होगा, लेकिन उसका जवाब फिलहाल यूपी पुलिस के पास नहीं है. यूपी पुलिस बस इतना कह रही है कि गिरफ्तारी के लिए जो भी न्यायिक प्रक्रिया है उसके जरिए प्रयास जारी है, उम्मीद है कि सफलता मिलेगी. अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि देश के कोने-कोने से अपराधियों को ढूंढ निकालने का दावा करने वाली यूपी पुलिस भगोड़ा घोषित शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम जैसे अपराधियों तक 250 दिनों बाद भी नहीं पहुंच पाई है.

मोस्ट वांटेड.
मोस्ट वांटेड.

उमेश पाल हत्याकांड की टाइम लाइन

  • 24 फरवरी 2023 को दिन दहाड़े प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके में उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इस दौरान उमेश पाल के साथ उनके दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे.
  • उमेश पाल वर्ष 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह थे. हालांकि मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी जांच में उमेश पाल को गवाह नहीं बनाया था.
  • पुलिस ने अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके भाई और पूर्व विधायक अशरफ, बेटे असद समेत 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
  • गुजरात की जेल से यूपी लाए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी.
  • अतीक अहमद का बेटा असद (एनकाउंटर में ढेर), अरमान, सदाकत और विजय चौधरी उर्फ उस्मान (एनकाउंटर में मारे गए), अरबाज (एनकाउंटर में मारा गया), कैस अहमद (ड्राइवर जेल में), राकेश (हथियार और पैसे बरामद हुए), अरशद कटरा, नियाज और इकबाल अहमद ( रेकी करने वाले), अतीक का नौकर शाहरुख, (जेल में), डॉ. अखलाक और उसकी पत्नी आयसा नूरी (अतीक की बहन और बहनोई) आरोपी हैं.
मोस्ट वांटेड.
यूपी पुलिस की नाकामी.



STF के रडार से बाहर शाइस्ता, गुड्डू और जैनब : बीते आठ माह से यूपी पुलिस माफिया अतीक की 50 हजार इनामी पत्नी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन, प्रयागराज में वकील उमेश पाल पर बम से हमला करने वाले पांच लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम, अशरफ की पत्नी जैनब की तलाश में देश का ऐसा कोई कोना नहीं बचा जहां खाक नहीं छान चुकी हो. इसके अलावा नेपाल में भी यूपी एसटीएफ की एक टीम महीनों डेरा डाले रही, लेकिन एसटीएफ को एक भी भगौड़े का सुराग नहीं मिला. कुछ माह तक तो आए दिन कई बार खबरें आती रहीं कि शाइस्ता तक पुलिस पहुंच गई, लेकिन बुर्के का सहारा लेकर निकल गई. इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम को एसटीएफ द्वारा घेर लिए जाने की कोरी अफवाह उड़ाई गई, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा.

मोस्ट वांटेड.
मोस्ट वांटेड.
  • पुलिस के मुताबिक शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम ने प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में अहम भूमिका निभाई थी. इन दोनों के अलावा अतीक अहमद के परिवार की चार महिलाओं की पुलिस को तलाश है, लेकिन कोई हाथ नहीं लग रही हैं.
जैनब : अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब की तलाश यूपी एसटीएफ को है. जैनब अतीक के कुनबे को फिर से खड़ा करने के लिए उसकी बेनामी संपत्तियों को बेचने में जुटी है.
आयशा नूरी : माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी भी पुलिस की रडार पर है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद 6 मार्च 2023 को आयशा अपनी बेटी उनजिला के साथ प्रयागराज आई थी और उसकी आखिरी लोकेशन कौशांबी में मिली थी.
उनजिला : अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की दोनों बेटियों को भी पुलिस तलाश रही है. नूरी की बड़ी बेटी का नाम उनजिला, जिसकी सगाई अतीक के बेटे और मुठभेड़ में मारे गए असद से होने वाली थी. उसे उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद के छुपने की सारी जानकारी थी.
मंतशा : आयशा की छोटी बेटी मंतशा ने उमेश पाल हत्याकांड शामिल सभी शूटर्स को पनाह दी थी. इसलिए पुलिस उसे भी ढूंढ रही है.
यूपी पुलिस का दावा.




शाइस्ता की लोकेशन मिली, लेकिन नहीं लगी हाथ : अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता भगौड़ा घोषित हो चुकी है. पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन कौशांबी मिली थी. हालांकि खबर यह भी सामने आई थी कि वह अतीक की बेनामी संपत्तियों की बिक्री डील के लिए लखनऊ आई और वकील विजय मिश्र से मुलाकात भी की. पुलिस दोनों ही बार चूक गई. पहले कौशांबी बाद में लखनऊ में पुलिस के पहुंचने से पहले ही शाइस्ता फरार हो गई. वहीं पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम को लेकर भी अब तक पुलिस कोई पुख्ता जानकारी नहीं जुटा सकी है.

यह भी पढ़ें : उमेश पाल पर बम बरसाने वाले गुड्डू मुस्लिम और साबिर की संपत्ति कुर्क, दोनों हैं 5-5 लाख के इनामी

उमेश पाल हत्याकांड, माफिया अतीक के बहनोई अखलाक का घर कुर्क, बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने इसी मकान में ली थी शरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details