लखनऊ:आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में देश में अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत हर घर तिरंगा भी फहराया जाना है. उत्तर प्रदेश पुलिस आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सात दिनों तक 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाएगी. यूपी पुलिस के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट की प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाया है.
यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक 11 से 17 अगस्त तक राज्य भर में 122 शहीद स्मारकों पर देशभक्ति के गीत पेश करते हुए पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) बैंड समारोह की शुरूआत कर रहे है.
गुरुवार को यूपी पुलिस के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुलिस विभाग के राजकीय कार्यालयों व भवनों में साफ सफाई की है. राज्य के सभी जिलों में सिपाही से लेकर आईपीएस अधिकारियों ने झाड़ू लगाई है.
इसे भी पढ़े-लखनऊ नगर निगम कर्मचारियों का पीएफ जमा न करने वाली संस्थाएं होंगी ब्लैक लिस्ट