लखनऊ: यूपी का कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे गुरुवार को उज्जैन में पकड़ा गया. उसे लेकर यूपी पुलिस शाजापुर नेशनल हाइवे से लेकर आ रही है. रात 9.30 बजे यूपी पुलिस का काफिला शाजापुर और मक्सी के बीच स्थित रोजवास टोल टैक्स से गुजरा.
शाजापुर नेशनल हाइवे से विकास दुबे को लेकर आ रही यूपी पुलिस - vikas dubey arresting
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को लेकर यूपी पुलिस शाजापुर नेशनल हाइवे से लेकर आ रही है. गुरुवार को उज्जैन से उसे गिरफ्तार किया गया है.
विकास दुबे को लेकर आ रही यूपी पुलिस.
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का एक दल गुरुवार को उज्जैन पहुंचा और कुख्यात अपराधी विकास दुबे को अपनी हिरासत में ले लिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दुबे को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया है और पुलिस टीम उसे सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश ला रही है.