उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या फैसला: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 71 गिरफ्तार - अयोध्या फैसला

यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर 71 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं राजधानी लखनऊ से भी एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर 71 लोग गिरफ्तार.

By

Published : Nov 9, 2019, 11:40 PM IST

लखनऊ:अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस सोशल मीडिया पर खास ध्यान दे रही है. शनिवार को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पुलिस ने विभिन्न जिलों से 71 लोगों को गिरफ्तार किया.

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजधानी लखनऊ से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए थे, जिसके बाद साइबर सेल ने आरोपी रमेश पाल को गिरफ्तार किया. डीजीपी ओपी सिंह के निर्देशों के तहत पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अयोध्या प्रकरण के बाद राजधानी से किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. इसके लिए मैं लखनऊ की जनता का शुक्रगुजार हूं, जिसने समझदारी और धैर्य का परिचय दिया. इससे यह पता चलता है कि हम सब इस तहजीब के शहर से कितनी मोहब्बत करते हैं.

ये भी पढ़ें: आचार्य किशोर कुणाल का ऐलान- राम मंदिर निर्माण के लिए दिए जाएंगे 10 करोड़ रुपये

एसएसपी ने कहा कि पुलिस फोर्स की जोन सेक्टर स्कीम व चेकिंग निरंतर जारी रहेगी. सोशल मीडिया पर मर्यादा का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

अयोध्या मामले से जुड़ी राजधानी लखनऊ में 2 घटनाएं हुई. पहली घटना सोशल मीडिया पर सुरेश पाल द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट की है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं चौक चौराहे पर पुलिस ने पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद पटाखे जलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details