लखनऊ :सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (social media platform twitter) को जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने टेक ओवर किया है तब से ही उनके सभी फैसले व ट्वीट दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में मस्क ने एक व्यंगात्मक ट्वीट किया तो सोशल मीडिया में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली यूपी पुलिस ने उसका जबरदस्त जवाब दिया है.
ट्विटर के CEO एलन मस्क के सवाल का यूपी पुलिस ने दिया जबरदस्त जवाब, ADG का आया बयान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (social media platform twitter) को जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने टेक ओवर किया है तब से ही उनके सभी फैसले व ट्वीट दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में मस्क ने एक व्यंगात्मक ट्वीट किया तो सोशल मीडिया में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली यूपी पुलिस ने उसका जबरदस्त जवाब दिया है.
एलन मस्क ने अपनी व्यंग्यात्मक शैली में ट्वीट करते हुए लिखा था कि "अगर मैं ट्वीट करता हूं तो क्या ये कार्य की श्रेणी में आता है?" एलन के ट्वीट के जवाब में लाखों लोगों ने रिप्लाई किया था. इसी में एक यूपी पुलिस ने इसका जवाब दिया था. यूपी पुलिस ने मस्क के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि "हमें ट्विटर के माध्यम से जो सूचनाएं प्राप्त होती हैं हम उनका निराकरण कराते हैं."
इस पर यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG law and order Prashant Kumar) ने बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि एलन मस्क ने अपनी व्यंग्यात्मक शैली में ट्वीट किया था कि अगर मैं ट्वीट करता हूं तो क्या ये कार्य की श्रेणी में आता है? हमने इसका जवाब देते हुए एक ट्वीट में लिखा कि यूपी पुलिस ट्वीट के माध्यम से जो सूचनाएं होती हैं उसका निराकरण कराती है.
यह भी पढ़ें : युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराएगी योगी सरकार, मिलेगा सब्सिडी का लाभ