उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस: यूपी पुलिस ऑन हाईअलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - यूपी पुलिस

यूपी में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. जिलोंं में पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है. स्कूलों में छात्र गीतों की रिहर्सल कर रहे हैं.

Etv Bharat
गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट.

By

Published : Jan 26, 2020, 5:34 AM IST

लखनऊ:प्रदेश के जिलों में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जगह-जगह सुरक्षा के इंतजाम, चेकिंग अभियान और लोकगीत का रिहर्सल हो रहा है. राजधानी में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया.

बरेली में पुलिस-प्रशासन अलर्ट
गणतंत्र दिवस को लेकर मदरसों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार सीएए के विरोध के बीच गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम होंगे. सुन्नी बरेलवी मसलक और देवबंद मसलक के मदरसों में जन गण मन और सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा गीतों की रिहर्सल शुरू हो गई है. मदरसों में कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो है. मदरसा प्रिंसिपल रईस अहमद ने कहा कि मदरसे में 26 जनवरी और 15 अगस्त काफी सालों से मनाया जाता है. कार्यक्रम के लिए मदरसे में बच्चों को गीतों का रिहर्सल कराया जाता है.

गणतंत्र दिवस को लेकर गीत का रिहर्सल.

लखनऊ में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फ्लैग मार्च
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस उपायुक्त उत्तरी और अपर पुलिस आयुक्त उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने मार्केट चौराहा से लेकर चन्नी लाल चौराहा तक फ्लैग मार्च किया. देर रात पुलिस के अधिकारी एक्शन मोड में दिखाई दिए. डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में महानगर चौराहा से चन्नी लाल चौराहा तक फ्लैग मार्च किया गया. एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी सोनम कुमार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. फ्लैग मार्च में पुलिस टीम ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फ्लैग मार्च.

बुलंदशहर में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी
गणतंत्र दिवस के चलते लोकल इंटेलिजेंस से लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. चौक-चौराहों समेत भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष तौर से पुलिस की सुरक्षा बढ़ी हुई थी. शनिवार को बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोकल इंटेलिजेंस भी अपने स्तर पर सजग मिली. खुफिया विभाग के द्वारा खोजी कुत्ते की मदद से भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया. देर रात एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव खुद सड़कों पर निकले. उन्होंने न सिर्फ होटलों और ढाबों पर चेकिंग की, बल्कि बसों में चढ़कर पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग अभियान चलाया. एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि सघन तलाशी अभियान अभी अगले 24 घण्टे तक चलेगा.

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी.

बुलंदशहर में शहीद स्मारकों, पार्कों और चौक-चौराहों को सजाया गया
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की तरफ शहीद स्मारकों, पार्कों और चौक-चौराहों को सजाया गया. शहीद स्मारकों पर लोगों की काफी भीड़ रही. लोग शहीद जवानों को नमन करने शहीद स्मारकों पर पहुंचे. कालाआम चौराहा के शहीद स्मारक पर शहर के लोग भारी संख्या में उमड़े. इस दौरान ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की. बुजुर्ग विमला शर्मा ने बताया कि उनका पोता अभी सेना में भर्ती हुआ है. उन्हें अपने पोते पर गर्व है कि वो देश की सेवा में है.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारकों को सजाया गया.

गणतंत्र दिवस को लेकर कानपुर पुलिस हुई अलर्ट
26 जनवरी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है. सीओ आलोक सिंह के नेतृत्व में किदवई नगर स्थित साउथ एक्स मॉल में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. भारी पुलिस बल के साथ शॉपिंग मॉल के भीतर चेकिंग की गई. इसके बाद पुलिस की टीम ने यात्रियों से भरी बस को रुकवा कर तलाशी ली. कई यात्रियों के बैगों को चेक किया गया.

लोकतंत्र को लेकर पुलिस अलर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details