लखनऊ:डीजीपी ओपी सिंह के निर्देशों के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भाव को भंग करने का प्रयास करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 72 घंटे में 32 FIR दर्ज की गई है. दरअसल राजधानी लखनऊ में कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद डीजीपी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
एक्शन में यूपी पुलिस: फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर 72 घंटे में 32 FIR - फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट
बहुचर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर 72 घंटे में 32 FIR दर्ज की गई है. साथ ही पिछले 24 घंटे में 28 सोशल मीडिया एकाउंट भी ब्लॉक किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड: साजिशकर्ताओं की जज के आवास पर हुई पेशी
...इस वजह से हुई कमलेश तिवारी की हत्या
बहुचर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड में इस बात का खुलासा हुआ था कि फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर ही उनकी हत्या की गई, जिसके बाद फेसबुक व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे. इसके बाद लगातार ऐसे एकाउंट को चिन्हित किया जा रहा है, जो सांप्रदायिक व आपत्तिजनक पोस्ट करते हैं. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पिछले 72 घंटे में कई कार्रवाई की है.