लखनऊ: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुनील यादव ने जनता को संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान कोविड काल में एक निष्पक्ष और स्वस्थ समाज का निर्माण करना सरकार का लक्ष्य है. इसमें प्रत्येक नागरिक को भी अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए.
18 वर्ष से ऊपर के सभी को लगे वैक्सीन
सुनील यादव ने कहा कि कोविड काल में देश की जनता को स्वास्थ्य लाभ देने में सरकारी चिकित्सालयों और कर्मियों ने अग्रणी भूमिका निभाई है. इससे जनता का विश्वास सरकारी संस्थाओं पर बढ़ा है. निष्पक्ष और सभी को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण की प्रक्रिया को रोका जाना चाहिए. सुनील यादव ने सरकार से अपील की है कि जल्द ही 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाई जाए. साथ ही टीकाकरण की प्रक्रिया को और सुगम किया जाए.
यह भी पढ़ेंःKGMU ने ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट में चलाया 'मांझी कार्यक्रम'
'एक निष्पक्ष और स्वस्थ दुनिया का हो निर्माण'
स्वास्थ्य मानव का मौलिक अधिकार है. बिना किसी भेदभाव के हर किसी को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर एक स्वस्थ दुनिया का निर्माण किया जा सकता है. इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से आज का विषय 'एक निष्पक्ष और स्वस्थ दुनिया का निर्माण' (Building A Fairer, Healthier World) निर्धारित किया गया है. सुनील यादव ने कहा कि हम जानते हैं कि स्वास्थ्य एक मानव अधिकार है, लेकिन आर्थिक विषमताओं वाले इस देश में सभी को निष्पक्ष स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना बेहद कठिन है. गरीबी और अशिक्षा के कारण जागरूकता का अभाव इस उद्देश्य के रास्ते का रोड़ा है. इसके लिए सभी स्वास्थ्यकर्मियों और सरकार को इसे पूरा करने का संकल्प लेना होगा.